Auto Sales May 2024: Maruti Suzuki, Tata Motors, M&M के मई में कितने बिके वाहन, यहां देखें सबके सेल्स डेटा

Auto Sales May 2024: मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स, अशोक लीलैंड, एस्कॉर्ट्स और अन्य ऑटो निर्माता ने अपनी मंथली सेल्स नंबर की रिपोर्ट जारी कर दी है। यहां हम आपको बारी-बारी से देश के ऑटो सेक्टर के बारे में बता रहे हैं।

Auto Sales May 2024 Maruti Suzuki, Tata Motors, M&M

ऑटो निर्माता ने अपनी मंथली सेल्स नंबर की रिपोर्ट जारी कर दी है।

Auto Sales May 2024: मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स, अशोक लीलैंड, एस्कॉर्ट्स और अन्य ऑटो निर्माता ने अपनी मंथली सेल्स नंबर की रिपोर्ट जारी कर दी है। यहां हम आपको बारी-बारी से देश के ऑटो सेक्टर के प्रदर्शन पर पैसेंजर, कॉमर्शियल और दोपहिया और तिपहिया वाहनों सहित प्रमुख सेगमेंट में निर्माताओं के मासिक बिक्री के बारे में बता रहे हैं।

Royal Enfield Sales May 2024: रॉयल एनफील्ड की बिक्री आठ फीसदी गिरी

मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री मई में सालाना आधार पर आठ प्रतिशत गिरकर 71,010 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 77,461 इकाई थी। कंपनी की घरेलू बिक्री मई में 10 प्रतिशत गिरकर 63,531 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 70,795 इकाई थी। हालांकि कंपनी का निर्यात मई में 12 प्रतिशत बढ़कर 7,479 इकाई रहा, जो पिछले साल समान महीने में 6,666 इकाई था।

Tata Motors Sales May 2024: टाटा मोटर्स की बिक्री मई में कितनी बढ़ी

टाटा मोटर्स की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 76,766 इकाई रही है। पिछले साल समान माह में कंपनी ने वितरकों को 74,973 वाहनों की आपूर्ति की थी। टाटा मोटर्स ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 75,173 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 73,448 इकाई थी। घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन समेत कुल यात्री वाहनों की बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 47,075 इकाई रही है, जो पिछले साल मई में 45,984 इकाई थी। कंपनी के कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी मई में दो प्रतिशत बढ़कर 29,691 इकाई रही है, जो पिछले साल इसी महीने में 28,989 इकाई थी।

Maruti Suzuki Sales May 2024: मई में मारुति सुजुकी की बिक्री दो प्रतिशत घटी

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर दो प्रतिशत घटकर 1,74,551 इकाई रही है। पिछले साल समान माह में कंपनी ने वितरकों को 1,78,083 वाहनों की आपूर्ति की थी। एमएसआई ने शनिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में यात्री वाहन खंड में उसकी बिक्री कुछ बढ़कर 1,44,002 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 1,43,708 इकाई थी।

कंपनी की ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री मई में घटकर 9,902 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 12,236 इकाई थी। कॉम्पेक्ट कारों- बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगन आर की बिक्री भी मई में घटकर 68,206 इकाई रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 71,419 इकाई थी।

बहुपयोगी वाहनों- ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, एर्टिगा, एस-क्रॉस और एक्सएल6 की बिक्री मई में बढ़कर 54,204 इकाई हो गई, जो मई, 2023 में 46,243 इकाई थी।

M&M Sales May 2024: महिंद्रा की मई में कितनी बढ़ी बिक्री

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 71,682 इकाई रही है। पिछले साल समान माह में कंपनी ने वितरकों को 61,415 वाहनों की आपूर्ति की थी। मुंबई मुख्यालय वाली कंपनी एमएंडएम ने शनिवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में यात्री वाहन खंड में उसकी बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 43,218 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 32,886 इकाई थी। कंपनी का वाहन निर्यात मई में दो प्रतिशत बढ़कर 2,671 इकाई रहा, जो पिछले साल इसी महीने में 2,616 इकाई था।

महिंद्रा के कृषि उपकरण खंड (एफईएस) में ट्रैक्टरों की बिक्री मई में नौ प्रतिशत बढ़कर 37,109 इकाई रही, जो मई, 2023 में 34,126 इकाई थी।

Kia India Sales May 2024: किआ इंडिया की बिक्री मई में कितनी बढ़ी

किआ इंडिया की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर चार प्रतिशत बढ़कर 19,500 इकाई रही है। कंपनी ने शनिवार को एक बयान में यह बात कही। पिछले साल समान माह में कंपनी ने 18,766 वाहनों की बिक्री की थी।

Hyundai Sales May 2024: हुंदै की बिक्री मई में सात प्रतिशत बढ़ी

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 63,551 इकाई रही है। पिछले साल समान माह में कंपनी ने 59,601 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी की घरेलू थोक बिक्री मई में एक प्रतिशत बढ़कर 49,151 इकाई हो गई, जो पिछले साल मई में 48,601 इकाई थी। वाहन निर्यात मई में 31 प्रतिशत बढ़कर 14,400 इकाई हो गया, जो पिछले साल मई में 11,000 इकाई था।

MG Sales May 2024: एमजी मोटर की बिक्री मई में पांच प्रतिशत घटी

एमजी मोटर इंडिया की थोक बिक्री मई में सालाना आधार पर पांच प्रतिशत गिरकर 4,769 इकाई रह गई है। कंपनी ने पिछले साल मई में 5,006 वाहनों की बिक्री की थी। वाहन कंपनी ने शनिवार को बयान में कहा कि पिछले महीने इसे इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। कंपनी ने कहा कि पिछले महीने कंपनी की कुल वाहन बिक्री में इस खंड की हिस्सेदारी 36 प्रतिशत रही।

Toyota Sales May 2024: मई में टोयोटा की बिक्री

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने शनिवार को बताया कि मई में उसकी कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 25,273 इकाई रही। कंपनी की घरेलू बिक्री समीक्षाधीन माह में 23,959 इकाई रही, जबकि निर्यात 1,314 इकाई रहा। वाहन कंपनी ने मई 2023 में अपने डीलरों को 20,410 इकाइयां भेजी थीं।

भाषा इनपुट के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited