Auto Sales May 2024: Maruti Suzuki, Tata Motors, M&M के मई में कितने बिके वाहन, यहां देखें सबके सेल्स डेटा

Auto Sales May 2024: मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स, अशोक लीलैंड, एस्कॉर्ट्स और अन्य ऑटो निर्माता ने अपनी मंथली सेल्स नंबर की रिपोर्ट जारी कर दी है। यहां हम आपको बारी-बारी से देश के ऑटो सेक्टर के बारे में बता रहे हैं।

ऑटो निर्माता ने अपनी मंथली सेल्स नंबर की रिपोर्ट जारी कर दी है।

Auto Sales May 2024: मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स, अशोक लीलैंड, एस्कॉर्ट्स और अन्य ऑटो निर्माता ने अपनी मंथली सेल्स नंबर की रिपोर्ट जारी कर दी है। यहां हम आपको बारी-बारी से देश के ऑटो सेक्टर के प्रदर्शन पर पैसेंजर, कॉमर्शियल और दोपहिया और तिपहिया वाहनों सहित प्रमुख सेगमेंट में निर्माताओं के मासिक बिक्री के बारे में बता रहे हैं।

Royal Enfield Sales May 2024: रॉयल एनफील्ड की बिक्री आठ फीसदी गिरी

मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड की कुल बिक्री मई में सालाना आधार पर आठ प्रतिशत गिरकर 71,010 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 77,461 इकाई थी। कंपनी की घरेलू बिक्री मई में 10 प्रतिशत गिरकर 63,531 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 70,795 इकाई थी। हालांकि कंपनी का निर्यात मई में 12 प्रतिशत बढ़कर 7,479 इकाई रहा, जो पिछले साल समान महीने में 6,666 इकाई था।

Tata Motors Sales May 2024: टाटा मोटर्स की बिक्री मई में कितनी बढ़ी

टाटा मोटर्स की वाहन बिक्री मई में सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 76,766 इकाई रही है। पिछले साल समान माह में कंपनी ने वितरकों को 74,973 वाहनों की आपूर्ति की थी। टाटा मोटर्स ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 75,173 इकाई रही, जो पिछले साल मई में 73,448 इकाई थी। घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहन समेत कुल यात्री वाहनों की बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 47,075 इकाई रही है, जो पिछले साल मई में 45,984 इकाई थी। कंपनी के कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी मई में दो प्रतिशत बढ़कर 29,691 इकाई रही है, जो पिछले साल इसी महीने में 28,989 इकाई थी।

End Of Feed