Auto Stock To BUY: मारुति सुजुकी स्टॉक या फिर बजाज ऑटो, दोनों में किस शेयर में बनेंगे कमाई के मौके?

Auto Stocks: Bajaj Auto का शेयर 19 सितंबर के कारोबार में एक फीसदी से कम तेजी के साथ बढ़त में ट्रेड करते दिखे। इस स्टॉक में 12040 का इंट्राडे हाई बनाया जो 12,050 के हाई लेवल के बेहद करीब है। Maruti Suzuki इस दिन करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ बिजनेस करता दिखा और शेयर ने 12405.90 का इंट्राडे हाई बनाया।

एक्सपर्ट ने बताए 2 स्टॉक।

Auto Stocks: मार्केट एक्सपर्ट ने Auto Stocks में निवेश को लेकर ET Now Swadesh पर अपनी राय दी है। एक्सपर्ट ने Bajaj Auto और Maruti Suzuki के शेयरों में निवेश के विकल्प बताए हैं। Bajaj Auto का शेयर 19 सितंबर के कारोबार में एक फीसदी से कम तेजी के साथ बढ़त में ट्रेड करते दिखे। इस स्टॉक में 12040 का इंट्राडे हाई बनाया जो 12,050 के हाई लेवल के बेहद करीब है। Maruti Suzuki इस दिन करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ बिजनेस करता दिखा और शेयर ने 12405.90 का इंट्राडे हाई बनाया। तो चलिए जानते हैं इन Auto Stocks को लेकर एक्सपर्ट ने क्या राय दी है...

Auto Stocks: क्या है एक्सपर्ट की राय?

मार्केट एक्सपर्ट ने खास चर्चा में ET Now Swadesh में Auto Stock को लेकर खास जानकारी दी है। एक्सपर्ट ने इस बीच Bajaj Auto और Maruti Suzuki को लेकर जानकारी दी है। एक्सपर्ट ने कहा कि मौजूदा लेवल से Bajaj Auto में निवेश करना उचित नहीं है लेकिन जिन निवेशकों के पास ये स्टॉक है उन्हें अपना निवेश बनाए रखना चाहिए। Bajaj Auto के मुकाबले एक्सपर्ट ने Maruti Suzuki में कमाई की स्ट्रैटजी बताई है। एक्सपर्ट ने कहा कि Maruti Suzuki में मौजूदा लेवल से आगे तेजी की उम्मीद है और निवेशकों को अच्छा मुनाफा बन सकता है। इसके साथ ही एक्सपर्ट ने Maruti Suzuki में 12650 रुपये से 12700 रुपये का Target Price बताया।

Maruti Suzuki Share Price History

-मारुति के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 13,675 रुपये और निचला स्तर 9,738.40 रुपये दर्ज किया

End Of Feed