Auto Stocks to buy: ये 5 ऑटो स्टॉक तेजी से बना रहे लोगों को अमीर, क्या आपके पास हैं?

Auto Stocks India: यदि आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो आपका पोर्टफोलियो डाइवर्सिफाइड होना जरूरी है। अभी तक आपने अपने पोर्टफोलियों में ऑटो स्टॉक नहीं रखें हैं तो यहां हम आपको कुछ चुनिंदा स्टॉक के बारे में बता रहे हैं।

ऑटो शेयरो।

Auto Stocks India: ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए अप्रैल एक अच्छा महीना रहा, क्योंकि अच्छे त्योहार और शादी के मौसम के कारण दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर 28% की मजबूत दोहरे अंकों में बढ़ी। हीरो मोटोकॉर्प , टीवीएस, बजाज आदि टॉप सेलर्स रहे। टाटा मोटर्स और एमएंडएम की अगुवाई में उपभोक्ता वाहनों में भी 16% की दोहरे अंक की वृद्धि देखी गई। ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी 2W के लिए FY25 वॉल्यूम में 11%, 5% PV/CV और ट्रैक्टर के लिए 4% की वृद्धि की उम्मीद कर रही है। ब्रोकरेज फर्म ऑटो सेक्टर पर आशावादी नजरिया रखती है।

विश्लेषक के आशावादी दृष्टिकोण के बीच, आइए उन पांच ऑटो शेयरों पर एक नजर डालते हैं जिन्होंने पिछले एक साल में अच्छा रिटर्न दिया है।

Tata Motors share price: टाटा मोटर्स शेयर की कीमत

टाटा मोटर्स के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में शानदार पॉजिटिव रिटर्न दिया है। इस साल अब तक इस शेयर में 28.25 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। लंबी अवधि में, स्टॉक ने एक साल में 109% की बढ़त के साथ मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। तीन और पांच साल का रिटर्न 246.01 फीसदी और 383.91 फीसदी रहा। बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर का मौजूदा बाजार मूल्य 1,013 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3.36 लाख करोड़ रुपये है।

End Of Feed