Avanse Financial Services IPO: एक और IPO की तैयारी, एवांस फाइनेंशियल ने दाखिल किए दस्तावेज, 3500 करोड़ जुटाने का प्लान

Avanse Financial Services: आरंभिक दस्तावेजों के अनुसार, आरंभिक शेयर-बिक्री में 1,000 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 2,500 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (OFS) भी है। कंपनी आईपीओ के जरिए 3,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है।

Upcoming IPO Avanse Financial Services

अपकमिंग आईपीओ

Avanse Financial Services:बाजार एक और कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी में है। इस बार लाइन में एजुकेशन जुड़ी फाइनेंस कंपनी है। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी एवांस फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने आईपीओ के लिए दस्तावेज (DRHP) दाखिल कर दिए हैं। कंपनी आईपीओ के जरिए 3,500 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास आरंभिक दस्तावेज दाखिल कर दिए हैं। निजी इक्विटी कंपनी एवांस , वारबर्ग पिंकस की सहयोगी कंपनी ऑलिव वाइन इन्वेस्टमेंट लिमिटेड द्वारा प्रवर्तित कंपनी है।

कंपनी का क्या है प्लान

दाखिल आरंभिक दस्तावेजों के अनुसार, आरंभिक शेयर-बिक्री में 1,000 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, 2,500 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (OFS) भी है। ओएफएस के तहत, ऑलिव वाइन इन्वेस्टमेंट 1,758 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। केदारा कैपिटल ग्रोथ फंड-3 एलएलपी 400 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी और इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन (आईएफसी) 342 करोड़ रुपये के शेयर बेचेगी। आईपीओ से जुटाई पूंजी के जरिए कंपनी भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगी।

क्या करती है कंपनी

क्रिसिल की रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च 2024 तक प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियों (AUM) के आधार पर एवांस फाइनेंशियल सर्विसेज भारत में दूसरी सबसे बड़ी एजुकेशन से जुड़ी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है। कंपनी विद्यार्थियों के लिए एजुकेशन लोन से लेकर एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर लोन के माध्यम से शिक्षा संस्थानों को भी पूंजी देती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रशांत श्रीवास्तव author

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited