किराए पर रहना हुआ महंगा,बेंगलुरु-गुरुग्राम सहित इन शहरों में बढ़ा बोझ:मैजिकब्रिक्स रेंटल इंडेक्स

Average Rents Increased In India: देश के प्रमुख शहरों में किराए पर रहना महंगा हो गया है। बेंगलुरु से लेकर नवी मुंबई तक प्रमुख शहरों में किराए में 8.1 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है।

भारत में घरों का औसत किराया बढ़ा

मुख्य बातें
  • देश के कई प्रमुख शहरों में बढ़ा किराया
  • बेंगलुरु में बढ़ा सबसे अधिक
  • गुरुग्राम वालों पर भी बढ़ा बोझ
Average Rents Increased In India: देश के प्रमुख शहरों में किराए पर रहना महंगा हो गया है। बेंगलुरु से लेकर नवी मुंबई तक प्रमुख शहरों में किराए में 8.1 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। इस बात का खुलासा मैजिकब्रिक्स (Magicbricks) की एक ताजा रिपोर्ट में हुआ है। मैजिकब्रिक्स के 2023 की अप्रैल-जून तिमाही के रेंटल इंडेक्स के मुताबिक तिमाही दर तिमाही आधार पर यानी जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले भारत के प्रमुख 13 शहरों में किराए के घरों की मांग (Rental Demand) में 18.1 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं किराए के मकानों की सप्लाई में 9.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। साथ ही किराए में 4.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

किन शहरों में घटा किराया

रिपोर्ट के अनुसार 2 करोड़ यूजर्स से मिले डेटा के मुताबिक बेंगलुरु (8.1%), नवी मुंबई (7.3%), और गुरुग्राम (5.1%) जैसे बड़े शहरों में औसत किराए में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई। इसके उलट दिल्ली (- 0.9%) और मुंबई (-0.1%) में किराए में मामूली गिरावट दर्ज हुई।
संबंधित खबरें
End Of Feed