दिग्गज जिनके एयरलाइन का निकला 'जनाजा', पैसा भी डूबा साख भी गई

Go First Airlines: भारत की एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट इन दिनों बहुत खराब वित्तीय स्थिति से गुजर रही है। कंपनी ने स्वैच्छिक दिवाला समाधान प्रक्रिया शुरू करने की अर्जी लगा दी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में 29 साल के भीतर 27 एयरलाइन कंपनियां अपना बिजनेस बंद कर चुकी हैं।

भारत में एयरलाइन कंपनी चलाना काफी मुश्किल रहा है

मुख्य बातें
  • 29 साल में बंद हो चुकी हैं 27 एयरलाइन कंपनियां
  • 1994 में शुरू हुई थी प्राइवेट एयरलाइन बिजनेस
  • बेहद खराब वित्तीय स्थिति से गुजर रहा है गो फर्स्ट

Go First Airlines: गो फर्स्ट एयरलाइन पर संकट के गहरे बादल मंडराने के साथ ही भारतीय एविएशन इंडस्ट्री में एयरलाइन कंपनियों की चुनौतीपूर्ण स्थिति एक बार फिर उजागर हो गई है। करीब तीन दशक पहले प्राइवेट एयरलाइन कंपनियों को ऑपरेशन्स की मंजूरी मिलने के बाद से देश में हर साल औसतन एक एयरलाइन कंपनी बंद हो रही है। ऑपरेशन्स बंद करने वाली ईस्ट वेस्ट ट्रैवल्स एंड ट्रेड लिंक लिमिटेड पहली एयरलाइन थी। उसने परिचालन शुरू होने के 2 साल बाद ही नवंबर, 1996 में उड़ानें बंद कर दी थीं। उसी साल मोदीलुफ्त लिमिटेड को भी अपना बिजनेस समेटना पड़ा था।

संबंधित खबरें

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में सबसे पहले 1994 में प्राइवेट एयरलाइन को उड़ान भरने की अनुमति मिली थी। उसके बाद से 29 सालों में अभी तक कुल 27 एयरलाइंस को या तो अपना बिजनेस बंद करना पड़ा है या फिर किसी दूसरी कंपनी ने उनका अधिग्रहण कर लिया है।

संबंधित खबरें

कोरोना के बाद तेजी से बढ़ा था एयरलाइन कंपनियों का काम

संबंधित खबरें
End Of Feed