Awfis Space Solutions IPO: 30 मई को होगी ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस की लिस्टिंग, 32% पहुंचा GMP, चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

Awfis Space Solutions IPO Listing: आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 383 रु फिक्स हुआ है। उस हिसाब से शेयर की लिस्टिंग 508 रु पर हो सकती है। लिस्टिंग पर निवेशकों को 32.6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। बता दें कि ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस की लिस्टिंग 30 मई को होने जा रही है।

ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • 30 मई को ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस की लिस्टिंग
  • 32% पहुंचा कंपनी के शेयर का GMP
  • शेयर अलॉटमेंट हुआ फाइनल

Awfis Space Solutions Listing: ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के IPO का अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है। लिस्टिंग से पहले ऑफिस स्पेस आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में अच्छे प्रीमियम पर चल रहे हैं। आईपीओ के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम किसी कंपनी के शेयरों के आधिकारिक रूप से लिस्ट होने से पहले उनके अनौपचारिक मार्केट प्राइस और आईपीओ प्राइस के बीच के अंतर को दर्शाता है। ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के शेयर 32.6 प्रतिशत के प्रीमियम पर हैं। इसका मतलब है कि आईपीओ प्राइस के ऊपरी बैंड पर ग्रे मार्केट प्रीमियम 125 रुपये है।
ये भी पढ़ें -

ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिस्टिंग पर कितने मुनाफे की उम्मीद

आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 383 रु फिक्स हुआ है। उस हिसाब से शेयर की लिस्टिंग 508 रु पर हो सकती है। लिस्टिंग पर निवेशकों को 32.6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। बता दें कि ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस की लिस्टिंग 30 मई को होने जा रही है।
End Of Feed