RBI ने Axis बैंक,मणप्पुरम फाइनेंस पर ठोका जुर्माना, जानें कौन सी गलती पड़ गई भारी

Axis Bank And Mannapuram Finance Penalised By RBI: आरबीआई ने कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर एक्सिस बैंक पर 90.92 लाख रुपये और सोने के बदले कर्ज देने वाली कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस पर 42.78 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

आरबीआई की सख्त कार्रवाई

Axis Bank And Mannapuram Finance Penalised By RBI:भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर सख्त कार्रवाई की है। केंद्रीय बैंक ने एक्सिस बैंक और मणप्पुरम फाइनेंस पर जुर्माना ठोक दिया है। उसने ऐसा एक्सिस और मणप्पुरम फाइनेंस द्वारा नियमों का पालन नहीं किए जाने की वजह से किया है। इसके अलावा आनंद राठी ग्लोबल फाइनेंस लिमिटेड पर भी जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने इसके पहले बजाज फाइनेंस के भी डिजिटल लोन प्रोडक्ट पर भी पाबंदी लगा दी थी। लगातार हो रही कार्रवाई से साफ हैं कि बैंक और फाइनेंस कंपनियां नियमों के पालन में ढिलाई बरत रही है।

कितना लगा जुर्माना

आरबीआई ने कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर एक्सिस बैंक पर 90.92 लाख रुपये और सोने के बदले कर्ज देने वाली कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस पर 42.78 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा आनंद राठी ग्लोबल फाइनेंस लिमिटेड पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

आरबीआई ने यह जुर्माना भारतीय रिजर्व बैंक (केवाईसी) दिशानिर्देश, 2016, कर्ज - सांविधिक और अन्य प्रतिबंध, बैंकों के वित्तीय सेवाओं के ‘आउटसोर्स’ करने को लेकर ‘जोखिम प्रबंधन और आचार संहिता तथा चालू खाता खोलने एवं संचालन के लिये आचार संहिता पर जारी कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने को लेकर लगाया है।

End Of Feed