इस बैंक ने 1 ही महीने में दो बार बढ़ाई FD की दरें, आप भी उठा सकते हैं फायदा

Fixed Deposit Interest Rate: फिक्स्ड डिपॉजिट सबसे सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है। एफडी पर सीनियर सिटीजन को और भी ज्यादा मुनाफा होता है।

money

Fixed Deposit Interest Rate: इस बैंक ने 1 ही महीने में दो बार बढ़ाई FD की दरें, अभी कर लें निवेश

नई दिल्ली। इस साल जब से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से रेपो रेट में वृद्धि हुई है, तब से बैंकों और नॉन-बैंक ऋणदाताओं ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है। केंद्रीय बैंक ने पिछले 7 महीनों में रेपो रेट में कुल 190 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। उच्च ब्याज व्यवस्था को देखते हुए, कई बैंकों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए स्पेशल एफडी स्कीम भी शुरू कीं।

इस बैंक ने बढ़ाई एफडी की दर

15 नवंबर 2022 को एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर एक बार फिर से ब्याज दरों में वृद्धि कर दी थी। एक्सिस बैंक ने पहले ही 5 नवंबर 2022 को 46 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी की दरों में 115 आधार अंक तक बढ़ोतरी कर दी थी। यानी बैंक ने एक ही साल में दो बार इसमें वृद्धि की है।

एक ही महीने में दो बार लिया फैसला

हालिया वृद्धि के आधार पर ऋणदाता ने अगले 15 से 18 महीनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दर को 15 आधार अंक बढ़ाकर 6.40 फीसदी कर दिया है और अगले 18 महीने से 3 सालों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट की दर 20 आधार अंक तक बढ़कर 6.50 फीसदी हो गई है।

एक्सिस बैंक की एफडी दरें

7 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit Interest Rate) पर एक्सिस बैंक 3.50 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश जारी रखेगा। 46 दिनों से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4 फीसदी की ब्याज दर जारी रहेगी। 61 दिनों से 6 महीने में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 4.50 फीसदी की ब्याज दर जारी रहेगी और 6 महीने से 9 महीने में परिपक्व होने वाली एफडी पर 5.25 फीसदी का फायदा होगा। 9 महीने से 1 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 5.50 फीसदी की ब्याज दर और 1 साल से 15 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.25 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश जारी रहेगी।

15 महीने से 18 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक ने ब्याज दर में 15 आधार अंक की बढ़ोतरी कर दी है। इसे 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.40 फीसदी कर दिया गया है। वहीं 18 महीने से 3 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर भी एक्सिस बैंक ने बढ़ोतरी है। इसे 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया गया है। 3 साल से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 6.50 फीसदी की ब्याज दर जारी रहेगी।

(Disclaimer: यहां टाइम्स नाउ नवभारत द्वारा किसी भी योजना में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। यह सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी योजना में निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited