Axis Bank में 35000 लगाने वाले बन गए करोड़पति, 3 लाख करोड़ के पार पहुंची मार्केट कैपिटल

Axis Bank Return And History : एक्सिस बैंक का शेयर 27 नवंबर 1998 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। बीएसई (BSE) के अनुसार उस दिन बैंक का शेयर 3.40 रु पर था, जबकि आज करीब पौने 3 बजे बैंक का शेयर 976 रु के करीब है।

एक्सिस बैंक ने बनाया करोड़पति

मुख्य बातें
  • एक्सिस बैंक की मार्केट कैपिटल 3 लाख करोड़ रु के पार
  • शेयर ने दिया है जोरदार रिटर्न
  • 25 साल में 35 हजार को बना दिया 1 करोड़

Axis Bank Return And History : प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने एक नया कारनामा कर दिया है। बैंक की मार्केट कैपिटल (Market Capital) 3 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है। आज बुधवार को बैंक के शेयर में तेजी है और इसी बीच बैंक की मार्केट कैपिटल 3 लाख करोड़ रु से अधिक हो गई। इतना ही नहीं आज इसका शेयर 52 हफ्तों के नये शिखर पर भी पहुंचा। बता दें कि एक्सिस बैंक का शेयर नवंबर 1998 में लिस्ट हुआ था। तब से अब तक बैंक के शेयर ने जोरदार फायदा कराते हुए छोटी रकम वालों को भी करोड़पति बना दिया है। आगे जानिए शेयर की डिटेल।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितना दिया है रिटर्न

एक्सिस बैंक का शेयर 27 नवंबर 1998 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। बीएसई (BSE) के अनुसार उस दिन बैंक का शेयर 3.40 रु पर था, जबकि आज करीब पौने 3 बजे बैंक का शेयर 976 रु के करीब है। यानी 25 साल से कम समय में इसने निवेशकों को 28,595 फीसदी रिटर्न दिया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed