ये है बिना नंबर वाला पहला क्रेडिट कार्ड, जानें कितना मिलेगा कैशबैक और कैसे करें यूज
Fibe Axis Bank Numberless Credit Card: सिक्योरिटी के मामले में Fibe Axis Bank Credit Card अतिरिक्त सुरक्षा लेयर के साथ आने वाला अपनी तरह का पहला क्रेडिट कार्ड है।
अतिरिक्त सुरक्षा के लिए कौन सी फैसिलिटी है इस कार्ड में।
Fibe Axis Bank Numberless Credit Card: एक्सिस बैंक ने फाइब से पार्टनरशिप करके भारत का पहला नंबरलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। यह कार्ड नई टेक फ्रेंडली जेनरेशन के लिए काफी काम का साबित हो सकता है। साथ ही सिक्योरिटी के मामले में Fibe Axis Bank Credit Card अतिरिक्त सुरक्षा लेयर के साथ आने वाला अपनी तरह का पहला क्रेडिट कार्ड है।
सुरक्षा के लिए मिलेगा ये फीचर
नंबरलेस क्रेडिट कार्ड के तौर पर कस्टमर्स को इस कार्ड में ना तो कोई कार्ड नंबर मिलेगा, ना कोई एक्सपायरी डेट होगी और ना ही कार्ड प्लास्टिक पर कोई भी सीवीवी नंबर होगा। ये कार्ड और कार्ड मालिक की पहचान को उजागर नहीं करता है जिससे इसके अवैध इस्तेमाल की संभावना बेहद कम हो जाती है। कस्टमर की पहचान चोरी होने से बचाने में ये बेहद कारगर है। किसी भी तरह का नंबर कार्ड पर ना होने के चलते ग्राहक को पूरी तरह से सुरक्षा और प्राइवेसी का फायदा मिलता है।
Fibe Axis Bank Credit Card को एक्सेस कैसे मिलेगा
कस्टमर्स अपने फाइब एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड डिटेल्स को फाइब ऐप पर आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड कई तरह के फीचर्स ऑफर करता है। इसमें आप कुछ जानकारी भरकर इसका फायदा ले सकते हैं।
Fibe Axis Bank Credit Card के फीचर्स और बेनेफिट्स
- सभी तरह के रेस्टोरेंटस के ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऑर्डर पर 3 फीसदी का फ्लैट कैशबैक।
- राइड हेलिंग ऐप्स पर लोकल कम्यूट करने पर 3 फीसदी का कैशबैक।
- ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर भी 3 फीसदी का कैशबैक।
- इसके अलावा कस्टमर्स को सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजेक्शन्स पर 1 फीसदी का कैशबैक मिलता है।
- रूपे के जरिए क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने की सुविधा
ये कार्ड रूपे के जरिए असोसिएटिड है जो कि कस्टमर को इस क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने की सुविधा देता है। सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए तो इस पर ट्रांजेक्शन होता ही है, ये कार्ड सभी ऑफलाइन स्टोर्स पर भी स्वीकार किया जाता है। कस्टमर्स की सुविधा के लिए ये टैप एंड पे फीचर भी ऑफर करता है।
कार्ड पर कितनी फीस
ये कार्ड जीरो जॉइनिंग फीस और जीरो एनुअल फीस के साथ आता है वो भी लाइफटाइम के लिए ये सुविधा मिलती है। इस कार्ड के अन्य फीचर्स की बात करें तो हर साल ये चार डोमिस्टिक एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस दिलाता है। 400 रुपये से 5000 रुपये के बीच फ्यूल सरचार्ज वेवर का लाभ दिलाता है। इसके अलावा एक्सिस डाइनिंग डिलाइट्स, वेडनसडे डिलाइट्स, एंड ऑफ सीजन सेल और रूपे पोर्टफोलियो से जुड़े सारे ऑफर सभी कार्ड्स पर दिलाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
FD Interest Rates: इमरजेंसी फंड के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट क्यों जरुरी, यहां देखें लेटेस्ट ब्याज दरें
Union Budget 2025: निर्मला सीतारमण ने विभिन्न पक्षों के साथ बजट पर की चर्चा, आप भी दे सकते हैं सुझाव
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार आज हरे निशान पर बंद, HMVP का खत्म हुआ डर
Gold-Silver Rate Today 07 January 2025: फिर बदले सोना-चांदी के दाम, जानें अपने शहर का ताजा भाव
Real Estate: पिछले साल देश के टॉप 8 शहरों में घरों की बिक्री 7 फीसदी बढ़ी, 12 साल में रही सबसे अधिक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited