ये है बिना नंबर वाला पहला क्रेडिट कार्ड, जानें कितना मिलेगा कैशबैक और कैसे करें यूज

Fibe Axis Bank Numberless Credit Card: सिक्योरिटी के मामले में Fibe Axis Bank Credit Card अतिरिक्त सुरक्षा लेयर के साथ आने वाला अपनी तरह का पहला क्रेडिट कार्ड है।

अतिरिक्त सुरक्षा के लिए कौन सी फैसिलिटी है इस कार्ड में।

Fibe Axis Bank Numberless Credit Card: एक्सिस बैंक ने फाइब से पार्टनरशिप करके भारत का पहला नंबरलेस क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। यह कार्ड नई टेक फ्रेंडली जेनरेशन के लिए काफी काम का साबित हो सकता है। साथ ही सिक्योरिटी के मामले में Fibe Axis Bank Credit Card अतिरिक्त सुरक्षा लेयर के साथ आने वाला अपनी तरह का पहला क्रेडिट कार्ड है।

सुरक्षा के लिए मिलेगा ये फीचर

नंबरलेस क्रेडिट कार्ड के तौर पर कस्टमर्स को इस कार्ड में ना तो कोई कार्ड नंबर मिलेगा, ना कोई एक्सपायरी डेट होगी और ना ही कार्ड प्लास्टिक पर कोई भी सीवीवी नंबर होगा। ये कार्ड और कार्ड मालिक की पहचान को उजागर नहीं करता है जिससे इसके अवैध इस्तेमाल की संभावना बेहद कम हो जाती है। कस्टमर की पहचान चोरी होने से बचाने में ये बेहद कारगर है। किसी भी तरह का नंबर कार्ड पर ना होने के चलते ग्राहक को पूरी तरह से सुरक्षा और प्राइवेसी का फायदा मिलता है।

Fibe Axis Bank Credit Card को एक्सेस कैसे मिलेगा

कस्टमर्स अपने फाइब एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड डिटेल्स को फाइब ऐप पर आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड कई तरह के फीचर्स ऑफर करता है। इसमें आप कुछ जानकारी भरकर इसका फायदा ले सकते हैं।

End Of Feed