New NFO: एक्सिस म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया नया NFO, 100 रु से शुरू करें निवेश, जानें डिटेल
Axis Consumption Fund NFO: एक्सिस कंजम्पशन फंड निवेशकों को इस ग्रोथ वाले ट्रेंड में हिस्सा लेने का अवसर देता है और इस फंड का उद्देश्य एक मजबूत पोर्टफोलियो बनाना है जो इस डायनामिक ग्रोथ को पकड़ सके। यह फंड न केवल वर्तमान उपभोग ट्रेंड को दर्शाता है बल्कि फ्यूचर के ग्रोथ ड्राइवर का भी अनुमान लगाता है।

एक्सिस कंजम्पशन फंड एनएफओ
Axis Consumption Fund NFO: एक्सिस म्यूचुअल फंड ने गुरुवार को एक्सिस कंजम्पशन फंड नाम से एक न्यू फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया। इस NFO का मकसद भारत में बढ़ती इनकम, तेज शहरीकरण और बढ़ते मध्यम वर्ग का लाभ उठाना है। निवेशक इस फंड के जरिए सावधानी से चुने गए कई स्टॉक में पैसा लगा सकते हैं, जिनके देश के बढ़ते उपभोग पैटर्न के कारण ग्रोथ करने की उम्मीद है। आगे जानिए इस एनएफओ की पूरी डिटेल।
ये भी पढ़ें -
कैसे फायदा कराएगा ये फंड
एक्सिस कंजम्पशन फंड निवेशकों को इस ग्रोथ वाले ट्रेंड में हिस्सा लेने का अवसर देता है और इस फंड का उद्देश्य एक मजबूत पोर्टफोलियो बनाना है जो इस डायनामिक ग्रोथ को पकड़ सके। यह फंड न केवल वर्तमान उपभोग ट्रेंड को दर्शाता है बल्कि फ्यूचर के ग्रोथ ड्राइवर का भी अनुमान लगाता है।
जान लीजिए फंड की डिटेल
- एनएफओ की डेट : 23 अगस्त से 6 सितंबर
- कैटेगरी : थीमैटिक
- बेंचमार्क : निफ्टी इंडिया कंजम्पशन टीआरआई
- सामान्य निवेश अवधि : 5+ वर्ष
- न्यूनतम आवेदन राशि : 100 रुपये और उसके बाद 1 रुपये के गुणकों में
- एग्जिट लोड : यदि अलॉटमेंट डेट से 12 महीनों के भीतर रिडीम/स्विच-आउट किया जाता है तो 10 फीसदी तक निवेश राशि पर शून्य, मगर बाकी पर 1 फीसदी
- अगर अलॉटमेंट डेट से 12 महीनों के बाद रिडीम/स्विच-आउट किया जाता है : जीरो
- फंड मैनेजर : हितेश दास और श्रेयश देवलकर, कृष्ण नारायण (विदेशी प्रतिभूतियों के लिए)
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक एनएफओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। म्यूचुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

मैन इंफ्रा Q4 परिणाम 2025: कंपनी का नेट प्रॉफिट 50 फीसदी बढ़कर 97.15 करोड़ रु, डिविडेंड घोषित

Gold-Silver Price Today 20 May 2025: फिर लुढ़के सोने-चांदी के दाम, जानें अपने शहर के रेट

2025 में 1 ट्रिलियन डॉलर पहुच सकती है भारत की 'डिजिटल इकोनॉमी', DIPA का अनुमान

Stock Market Closing: कमजोर वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 872 अंक टूटा, 24700 के नीचे आया निफ्टी

Insurance Bonus Meaning: क्या होता है बीमा पॉलिसीधारकों को मिलने वाला Bonus? किसे मिलता है ये फायदा, जानिए
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited