New NFO: एक्सिस म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया नया NFO, 100 रु से शुरू करें निवेश, जानें डिटेल

Axis Consumption Fund NFO: एक्सिस कंजम्पशन फंड निवेशकों को इस ग्रोथ वाले ट्रेंड में हिस्सा लेने का अवसर देता है और इस फंड का उद्देश्य एक मजबूत पोर्टफोलियो बनाना है जो इस डायनामिक ग्रोथ को पकड़ सके। यह फंड न केवल वर्तमान उपभोग ट्रेंड को दर्शाता है बल्कि फ्यूचर के ग्रोथ ड्राइवर का भी अनुमान लगाता है।

एक्सिस कंजम्पशन फंड एनएफओ

Axis Consumption Fund NFO: एक्सिस म्यूचुअल फंड ने गुरुवार को एक्सिस कंजम्पशन फंड नाम से एक न्यू फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किया। इस NFO का मकसद भारत में बढ़ती इनकम, तेज शहरीकरण और बढ़ते मध्यम वर्ग का लाभ उठाना है। निवेशक इस फंड के जरिए सावधानी से चुने गए कई स्टॉक में पैसा लगा सकते हैं, जिनके देश के बढ़ते उपभोग पैटर्न के कारण ग्रोथ करने की उम्मीद है। आगे जानिए इस एनएफओ की पूरी डिटेल।

ये भी पढ़ें -

कैसे फायदा कराएगा ये फंड

एक्सिस कंजम्पशन फंड निवेशकों को इस ग्रोथ वाले ट्रेंड में हिस्सा लेने का अवसर देता है और इस फंड का उद्देश्य एक मजबूत पोर्टफोलियो बनाना है जो इस डायनामिक ग्रोथ को पकड़ सके। यह फंड न केवल वर्तमान उपभोग ट्रेंड को दर्शाता है बल्कि फ्यूचर के ग्रोथ ड्राइवर का भी अनुमान लगाता है।

End Of Feed