Ayodhya Defence Project: अयोध्या में बनेगी डिफेंस फैक्ट्री, 75000 करोड़ का ब्रिटेन की कंपनी करेगी निवेश

Ayodhya Defence Project: यूपी में एफडीआई नीति में कुल 8 मल्टीनेशनल कंपनियों ने इंटरेस्ट जाहिर किया है इसमें टोशन इंटरनेशनल, आरजी ग्रुप , ऑस्टिन कंसलटिंग ग्रुप, कोसिस ग्रुप , इंडो यूरोपियन चेंबर ऑफ स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज और ब्रिटेन की टॉफलगर स्क्वायर शामिल है।

ayodhya defense project

अयोध्या में बड़ा निवेश

Ayodhya Defence Project: राम नगरी अयोध्या में ब्रिटेन की कंपनी राज्य का सबसे बड़ा निवेश करने जा रही है। ट्राफलगर स्क्वायर कैपिटल अयोध्या में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना करेगी। कंपनी इसके तहत 75000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके लिए कंपनी ने राज्य सरकार के साथ 5 समझौते किए हैं। पूरे देश में किसी एक जिले में होने वाला यह सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट है। यूपी में एफडीआई नीति में कुल 8 मल्टीनेशनल कंपनियों ने इंटरेस्ट जाहिर किया है इसमें टोशन इंटरनेशनल, आरजी ग्रुप , ऑस्टिन कंसलटिंग ग्रुप, कोसिस ग्रुप , इंडो यूरोपियन चेंबर ऑफ स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज और ब्रिटेन की टॉफलगर स्क्वायर शामिल है। ब्रिटेन की कंपनी के इन्वेस्टमेंट से अयोध्या में 26000 नए रोजगार के मौके मिलने की संभावना है।

50 हजार करोड़ में तैयार हो रही है अयोध्या

अयोध्या में इस समय बड़े पैमाने पर निवेश हो रहा है और उसकी पूरा काया कल्प किया जा रहा है। नई अयोध्या में करीब 50,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। जिसमें करीब 1800 करोड़ रुपये की लागत से राम जन्मभूमि मंदिर बनाया जा रहा है। इसके अलावा नया इंटरेशनल एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन से लेकर कई अहम प्रोजेक्ट निर्माणाधीन हैं। जिनके पूरा होने के बाद अयोध्या की नई रंगत दिखेगी।

कहां कितना खर्च

  • अयोध्या रेलवे स्टेशन बनाने में 240 करोड़ का खर्च आएगा। पब्लिक पार्किंग में 155 करोड़, सीवेज नेटवर्क में 245 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
  • मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने में 1,362 करोड़, राम पथ बनाने में 850 करोड़, बंधा रोड में 44 करोड़ का खर्च आएगा।
  • साथ ही एयरो सिटी, टेंट सिटी बनाने में 400 करोड़, राम हेरिटेज गलियारा में 9.6 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।
  • अयोध्या जल्द ही AI पर आधारित पहला वैदिक शहर बनने वाला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited