Ayodhya Defence Project: अयोध्या में बनेगी डिफेंस फैक्ट्री, 75000 करोड़ का ब्रिटेन की कंपनी करेगी निवेश

Ayodhya Defence Project: यूपी में एफडीआई नीति में कुल 8 मल्टीनेशनल कंपनियों ने इंटरेस्ट जाहिर किया है इसमें टोशन इंटरनेशनल, आरजी ग्रुप , ऑस्टिन कंसलटिंग ग्रुप, कोसिस ग्रुप , इंडो यूरोपियन चेंबर ऑफ स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज और ब्रिटेन की टॉफलगर स्क्वायर शामिल है।

अयोध्या में बड़ा निवेश

Ayodhya Defence Project: राम नगरी अयोध्या में ब्रिटेन की कंपनी राज्य का सबसे बड़ा निवेश करने जा रही है। ट्राफलगर स्क्वायर कैपिटल अयोध्या में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना करेगी। कंपनी इसके तहत 75000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके लिए कंपनी ने राज्य सरकार के साथ 5 समझौते किए हैं। पूरे देश में किसी एक जिले में होने वाला यह सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट है। यूपी में एफडीआई नीति में कुल 8 मल्टीनेशनल कंपनियों ने इंटरेस्ट जाहिर किया है इसमें टोशन इंटरनेशनल, आरजी ग्रुप , ऑस्टिन कंसलटिंग ग्रुप, कोसिस ग्रुप , इंडो यूरोपियन चेंबर ऑफ स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज और ब्रिटेन की टॉफलगर स्क्वायर शामिल है। ब्रिटेन की कंपनी के इन्वेस्टमेंट से अयोध्या में 26000 नए रोजगार के मौके मिलने की संभावना है।

संबंधित खबरें

50 हजार करोड़ में तैयार हो रही है अयोध्या

संबंधित खबरें

अयोध्या में इस समय बड़े पैमाने पर निवेश हो रहा है और उसकी पूरा काया कल्प किया जा रहा है। नई अयोध्या में करीब 50,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। जिसमें करीब 1800 करोड़ रुपये की लागत से राम जन्मभूमि मंदिर बनाया जा रहा है। इसके अलावा नया इंटरेशनल एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन से लेकर कई अहम प्रोजेक्ट निर्माणाधीन हैं। जिनके पूरा होने के बाद अयोध्या की नई रंगत दिखेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed