Ayushman Bharat Yojana: 70 साल के अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए पोर्टल तैयार, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन

Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana: मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना में 70 साल के अधिक उम्र के बुजुर्गों को भी शामिल कर लिया है। उनके लिए अलग कार्ड बनाए जाएंगे। पोर्टल तैयार कर लिया गया है। जल्द रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। आइए जानते हैं कैसे करें।

70 साल के बुजुर्ग आयुष्मान भारत के लिए कैसे करें अप्लाई

Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana: आयुष्मान भारत का लाभ 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा। चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, क्योंकि सरकार ने प्रमुख पहल आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत स्वास्थ्य बीमा कवरेज को मंजूरी दे दी है। AB PM-JAY के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों से संबंधित 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को अपने लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा (जिसे उन्हें परिवार के अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं करना होगा जो 70 वर्ष से कम आयु के हैं)। PMJAY के तहत सालाना 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त टॉप-अप बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा।

वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा अलग कार्ड

वरिष्ठ नागरिकों का पूरक बीमा अन्य पारिवारिक सदस्यों के कवरेज से अलग होगा और उसके साथ ज्वाइंट नहीं होगा। AB PM-JAY के तहत योग्य वरिष्ठ नागरिकों को एक नया अनूठा कार्ड दिया जाएगा। उनके लिए यह कार्ड जल्द बनने शुरू होंगे। इसके लिए पोर्टल तैयार कर लिया गया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत स्वास्थ्य बीमा कवरेज 70 साल के अधिक उम्र के बुजुर्गों को मिलेगा लेकिन इसके लिए आधार के जरिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।

ABPMJAY के लिए कैसे करें आवेदन

PMJAY वेबसाइट पर जाएं AM I eligible पर क्लिक करें। OTP दर्ज करके अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई करें। राज्य और स्कीम का चयन करें। यदि आपको अपने परिवार और पात्रता का डिटेल मिलता है।

End Of Feed