Azad Engineering IPO: आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ को मिल रहा शानदार रेस्पॉन्स, GMP दे रहा 84% फायदे का संकेत

Azad Engineering IPO GMP: आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ का जीएमपी (GMP) 440 रु है। जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम (Grey Market Premium) संकेत देता है कि शेयर कितने प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है।

Azad Engineering IPO GMP

आज़ाद इंजीनियरिंग आईपीओ जीएमपी

मुख्य बातें
  • 84 फीसदी है आजाद इंजीनियरिंग का जीएमपी
  • आईपीओ को मिल रहा शानदार रेस्पॉन्स
  • आईपीओ के बाद बीएसई-एनएसई पर होगी लिस्टिंग

Azad Engineering IPO GMP: आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) का आईपीओ (IPO) बुधवार 20 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। आजाद इंजीनियरिंग में दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी निवेश किया था। बता दें कि आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ शुक्रवार 22 दिसंबर को बंद हो जाएगा। इसके आईपीओ को अच्छा रेस्पॉन्स मिलता दिख रहा है। ये पब्लिक इश्यू 21 दिसंबर ढाई बजे तक 8 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो गया। इस आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 499-524 रु है। कंपनी आईपीओ से 740 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ के बाद कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट होगा। इस इश्यू में लॉट साइज 28 शेयरों की है। यानी एक लॉट के लिए 28 शेयरों और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता है। आगे जानिए कंपनी के शेयर का जीएमपी कहां पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें - Innova Captab IPO: इनोवा कैपटैब का आईपीओ खुला, 210 रु पहुंचा GMP, जानें कब तक निवेश का मौका

कितना पहुंच गया जीएमपी

आईपीओ वॉच के अनुसार आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ का जीएमपी (GMP) 440 रु है। जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम (Grey Market Premium) संकेत देता है कि शेयर कितने प्रीमियम पर लिस्ट हो सकता है।

आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ में शेयरों का हायर प्राइस 524 रु है। मौजूदा जीएमपी हिसाब से इसकी लिस्टिंग 84% ऊपर 964 रु पर हो सकती है। मगर किसी भी शेयर का जीएमपी लिस्टिंग तक घट भी सकता है।

कब अलॉट होंगे शेयर

आजाद इंजीनियरिंग के शेयर 26 दिसंबर को अलॉट होंगे। वहीं कंपनी की लिस्टिंग 28 दिसंबर को हो सकती है। आजाद इंजीनियरिंग एयरोस्पेस, डिफेंस, एनर्जी और ऑयल-एंड सेक्टरों में सर्विसेज देती है। FY23 में इसकी इनकम 251.68 करोड़ रु रही, जो कि FY22 193.19 करोड़ रु थी। इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 27.97 करोड़ रु से घटकर 8.51 करोड़ रु रहा था।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited