Azad Engineering IPO: आजाद इंजीनियरिंग IPO की कब होगी लिस्टिंग, इसमें सचिन तेंदुलकर से वीवीएस लक्ष्मण तक ने लगाए पैसे

Azad Engineering IPO Listing Date: ग्रे मार्केट में इस आईपीओ में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आईपीओ की लिस्टिंग के बाद इसमें पैसा लगाने वालों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

Azad Engineering IPO Listing Date: आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ बंद हो चुका है। इसमें क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी निवेश किया है। अंतिम सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन शुक्रवार को आईपीओ को कुल 80.60 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिला है। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस आईपीओ की लिस्टिंग के बाद इसमें पैसा लगाने वालों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है। जैसा कि सचिन तेंदुलकर ने भी इसमें निवेश किया है तो उन्हें भी मल्टीबैगर रिटर्न मिल सकता है।

सचिन तेंदुलकर के पास कितने शेयर

इसी साल मार्च महीने में सचिन तेंदुलकर ने कंपनी में लगभग 5 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी थी। आईपीओ से पहले कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर भी बांटे थे। इसके बाद अब सचिन के पास कंपनी के 4,38,210 शेयर हैं। ऐसे में यदि लिस्टिंग अच्छी होती है तो इस निवेश के सिर्फ 9 महीनों में सचिन तेंदुलकर को अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

कितना मिल सकता है मुनाफा

आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ के इश्यू प्राइस का ऊपरी बैंड 524 रुपये प्रति शेयर है। इस प्राइस बैंड के आधार पर सचिन तेंदुलकर के 5 करोड़ रुपये के निवेश का बाजार मूल्य बढ़कर 22.96 करोड़ रुपये हो जाएगा, जो कि 360% का अनुमानित मुनाफा है। बता दें कि इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम, इश्यू प्राइस से 65% अधिक है।
End Of Feed