Azad Engineering IPO Listing: आजाद इंजीनियरिंग की मजबूत शुरुआत, 35.5% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट, 727.50 रु तक उछला शेयर
Azad Engineering IPO Listing, (आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ) आवंटन, जीएमपी टुडे: शानदार आईपीओ के बाद आजाद इंजीनियरिंग का शेयर 825 रु पर लिस्ट हो सकता है। इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 301 रु पर चल रहा है। हालांकि एक समय इसका जीएमपी और भी अधिक था।
Azad Engineering IPO Listing: आजाद इंजीनियरिंग की मजबूत शुरुआत, 35.5% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट, 727.50 रु तक उछला शेयर
Azad Engineering IPO Listing, (आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ) आवंटन, जीएमपी टुडे: शानदार आईपीओ के बाद आजाद इंजीनियरिंग का शेयर 28 दिसंबर को लिस्ट होगा। इसका जीएमपी यानी ग्रे मार्केट प्रीमियम 301 रु पर चल रहा है। यानी कंपनी का शेयर 825 रु पर शुरुआत कर सकता है।
Azad Engineering IPO Listing LIVE: आजाद इंजीनियरिंग ने सुखोई जेट से ब्रह्मोस मिसाइलों तक के लिए बनाए प्रिसिशन कम्पोनेंट
आजाद इंजीनियरिंग ने सुखोई जेट लड़ाकू विमानों के लिए ब्लेड और ब्रह्मोस मिसाइलों के लिए प्रिसिशन कम्पोनेंट तक बनाए हैं।Azad Engineering IPO Listing LIVE: 727 रु तक गया आजाद इंजीनियरिंग का शेयर
सवा 10 बजे तक के कारोबार में आजाद इंजीनियरिंग का शेयर 727 रु तक गया है।Azad Engineering IPO Listing LIVE: 35 फीसदी से अधिक प्रीमियम पर हुई आजाद इंजीनियरिंग की लिस्टिंग
आजाद इंजीनियरिंग की लिस्टिंग हो गई है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 524 रु के मुकाबले 710 रु पर लिस्ट हुआ। यानी 35.5 फीसदी प्रीमियम पर इसकी लिस्टिंग हुई है।Azad Engineering IPO Listing LIVE: क्या है आजाद इंजीनियरिंग का बिजनेस
आजाद इंजीनियरिंग टर्बाइन, पावर जनरेशन ओईएम और एयरोस्पेस पार्ट्स के लिए ब्लेड बनाती है।Azad Engineering IPO Listing LIVE: पिता की फैक्ट्री में काम करते थे आजाद इंजीनियरिंग के फाउंडर
आजाद इंजीनियरिंग के फाउंडर राकेश चोपदार अपने पिता की फैक्ट्री में नट-बोल्ट बनाते थे। राकेश मानते हैं कि पिता की फैक्ट्री में काम करना ही उनके लिए रियल एजुकेशन रही।Azad Engineering IPO Listing LIVE: आजाद इंजीनियरिंग के फाउंडर का उड़ता था मजाक
स्कूल में आजाद इंजीनियरिंग के फाउंडर राकेश का कम नंबरों के चलते मजाक उड़ाया गया। पढ़ाई में अच्छा न होने के चलते उन्होंने स्कूल छोड़ दिया।Azad Engineering IPO Listing LIVE: कितना कमाया आजाद इंजीनियरिंग ने प्रॉफिट
राकेश चोपदार आजाद इंजीनियरिंग के फाउंडर, सीईओ और चेयरमैन भी हैं। कंपनी को FY23 में 261 करोड़ रु की इनकम और 8.4 करोड़ रु का प्रॉफिट हुआ।Azad Engineering IPO Listing LIVE: आज आजाद इंजीनियरिंग की लिस्टिंग, मिलता सकता है तगड़ा रिटर्न
आजाद इंजीनियरिंग की आज लिस्टिंग होगी, इसका जीएमपी 301 पर चल रहा है।Azad Engineering IPO Listing LIVE: सचिन के निवेश से काफी चर्चा में आजाद इंजीनियरिंग
आईपीओ लाने के बाद से आजाद इंजीनियरिंग काफी चर्चा में है। इस कंपनी में मार्च 2023 में सचिन तेंदुलकर ने निवेश किया था। सचिन ने 5 करोड़ रु का निवेश किया था, जो 9 महीने में करीब 23 करोड़ रु बन गए हैं। आजाद इंजीनियरिंग के फाउंडर हैं राकेश चोपदारAzad Engineering IPO Listing LIVE: मजबूत रेस्पॉन्स मिला, सब्सक्राइबर भी बढ़े
तीन दिन तक खुले आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ को निवेशकों की तरफ से मजबूत रेस्पॉन्स मिला। इस इश्यू को कुल मिलाकर 80.65 गुना सब्सक्राइब किया गया।Azad Engineering IPO Listing LIVE: निवेशकों को लिस्टिंग का इंतजार
निवेशकों को आजाद इंजीनियरिंग की लिस्टिंग का इंतजार है। कंपनी का शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 28 दिसंबर 2023 को लिस्ट हो सकता है।Azad Engineering IPO Listing LIVE: आजाद इंजीनियरिंग में निवेश से सचिन को कितना हुआ फायदा
आजाद इंजीनियरिंग में निवेश से सचिन तेंदुलकर को करीब 18 करोड़ का लाभ हुआ। उनकी 5 करोड़ रु की निवेश राशि 23 करोड़ रु बन गई।Azad Engineering IPO Listing LIVE: कितनी तरह के होते हैं आईपीओ, किस कैटेगरी में है आजाद इंजीनियरिंग
आईपीओ दो तरह के होते हैं। एक एसएमई आईपीओ, जो स्मॉल या मिड कंपनियों के होते हैं। दूसरे मेनबोर्ड आईपीओ, जो साइज में बड़ी कंपनियों के होते हैं। आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ इश्यू मेनबोर्ड का रहा।Azad Engineering IPO Listing LIVE: कहां लिस्ट होगा आजाद इंजीनियरिंग का शेयर
आजाद इंजीनियरिंग का शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा।Azad Engineering IPO Listing LIVE: आजाद इंजीनियरिंग समेत बहुत सारी कंपनियां 2023 में लाईं IPO
आजाद इंजीनियरिंग समेत बहुत सारी कंपनियां 2023 में IPO लाईं। शेयर बाजार में इस साल की दूसरी छमाही में ज्यादा तेजी रही और इसी दौरान ज्यादा आईपीओ इश्यू आए।Azad Engineering IPO Listing LIVE: क्यों लाती हैं कंपनियां अपना आईपीओ इश्यू
इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) कंपनियों के लिए पूंजी जुटाने का एक सामान्य रास्ता है। वे इसके जरिए पब्लिक को शेयर बेचकर आसानी से पैसा जुटा सकती हैं।Azad Engineering IPO Listing LIVE: कितना था आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ में प्राइस बैंड
आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ में प्राइस बैंड 499-524 रु था। इसका आईपीओ 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक के लिए खुला था।Azad Engineering IPO Listing LIVE: क्या होता है GMP, जिससे पता लगता है प्रॉफिट के संकेत
जीएमपी ग्रे मार्केट में किसी शेयर का चल रहा प्रीमियम होता है। इससे अनुमान लगता है कि आईपीओ के बाद कोई शेयर कितने पर लिस्ट हो सकता है। हालांकि शेयर की लिस्टिंग तक ये घट भी सकता है।Azad Engineering IPO Listing LIVE: सचिन ने भी किया है आजाद इंजीनियरिंग में निवेश
सचिन तेंदुलकर ने भी आजाद इंजीनियरिंग में निवेश किया है। उन्होंने मार्च 2023 में इस कंपनी में 5 करोड़ रु का निवेश किया था।Azad Engineering IPO Listing LIVE: रिटेल निवेशकों ने भी खूब किया आवेदन
आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ में रिटेल निवेशकों और कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्से को क्रमश: 23.79 गुना और 14.71 गुना सब्सक्राइब किया गया।Azad Engineering IPO Listing LIVE: क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने किया सबसे अधिक सब्सक्राइब
आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) ने सबसे अधिक सब्सक्राइब किया। क्यूआईबी हिस्से को 179.66 गुना सब्सक्राइब किया गया।Azad Engineering IPO Listing LIVE: 80 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ
आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ को शानदार रेस्पॉन्स मिला। इस इश्यू को कुल मिलाकर 80.65 गुना सब्सक्राइब किया गया।Azad Engineering IPO Listing LIVE: 825 रु पर लिस्ट हो सकता है आजाद इंजीनियरिंग का शेयर
आजाद इंजीनियरिंग का शेयर 825 रु पर लिस्ट हो सकता है। क्योंकि इसका ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) 301 रु पर है। जबकि इसके आईपीओ का फाइनल प्राइस 524 रु तय हुआ।India Exports: एक्सपोर्ट बढ़ने से भारत के सी-फ़ूड और वाइन इंडस्ट्री में तेजी, केंद्र ने दी जानकारी
Gig Firms: दुनिया से कम्पटीशन के लिए तैयार हैं भारत की गिग फर्म्स, वित्त मंत्री ने जताया भरोसा
EFTA के साथ समझौता कर भारत को क्या होंगे फायदे, यहां समझें इसका महत्त्व
C2C Advanced Systems IPO GMP: GMP भर रहा दोगुना पैसा करने का दम! 1 लाख से ऊपर का निवेश फिर भी टूटे लोग
8th Pay Commission New Update: 8वें वेतन आयोग पर आया नया अपडेट, जानिए कब होगा गठन!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited