Azad Engineering IPO: आजाद इंजीनियरिंग को मिल रहा शानदार रेस्पॉन्स, 440 रु है GMP, सचिन का लगा है पैसा

Azad Engineering IPO GMP: आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ में शेयरों का ऊपरी भाव 524 रु है। मौजूदा जीएमपी के आधार पर ये 964 रु पर लिस्ट हो सकता है। मगर जीएमपी लिस्टिंग तक घट भी सकता है।

आज़ाद इंजीनियरिंग आईपीओ जीएमपी

मुख्य बातें
  • खुल गया आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ
  • 440 रु है कंपनी के शेयर का जीएमपी
  • बीएसई-एनएसई पर लिस्ट होगा शेयर

Azad Engineering IPO GMP: बुधवार 20 दिसंबर को आजाद इंजीनियरिंग (Azad Engineering) का आईपीओ (IPO) खुल गया। इस कंपनी में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी निवेश किया हुआ है। ये आईपीओ इश्यू शुक्रवार 22 दिसंबर को बंद होगा। इसके आईपीओ को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। इसका आईपीओ पहले दिन करीब साढ़े 4 बजे तक 3 गुना से अधिक सब्सक्राइब हो गया। आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 499-524 रु है। कंपनी पब्लिक इश्यू के जरिए 740 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ के बाद कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट होगा। इस इश्यू में लॉट साइज 28 शेयरों की है। यानी आपको एक लॉट के लिए 28 शेयरों और फिर इसी की गुणा में आवेदन करना होगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितना है जीएमपी

आईपीओ वॉच के अनुसार आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ का जीएमपी (GMP) 440 रु है। जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम (Grey Market Premium) संकेत देता है कि शेयर कितने पर लिस्ट हो सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed