Azad Engineering Share Listing: 35.5% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ आजाद इंजीनियरिंग का शेयर, 710 रु पर की शुरुआत

Azad Engineering Share Listing Price: आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ में शेयरों के लिए प्राइस बैंड 499-524 रु था, जबकि शेयरों की बिक्री के लिए फाइनल प्राइस 524 रु तय की गई। आज बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 710 रु पर लिस्ट हुआ।

आज़ाद इंजीनियरिंग शेयर लिस्टिंग प्राइस

मुख्य बातें
  • लिस्ट हुआ आजाद इंजीनियरिंग
  • 710 रु पर की शुरुआत
  • आईपीओ का फाइनल प्राइस था 524 रु

Azad Engineering Share Listing Price (आजाद इंजीनियरिंग शेयर लिस्टिंग प्राइस): आजाद इंजीनियरिंग की लिस्टिंग हो गई है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 524 रु (आईपीओ प्राइस) के मुकाबले 710 रु पर लिस्ट हुआ। यानी इसकी लिस्टिंग 35.5 फीसदी प्रीमियम पर हुई है। कंपनी के आईपीओ में शेयरों के लिए प्राइस बैंड 499-524 रु था, जबकि शेयरों की बिक्री के लिए फाइनल प्राइस 524 रु तय की गई। आज बीएसई (BSE) पर कंपनी का शेयर 710 रु पर लिस्ट हुआ। सवा 10 बजे कंपनी का शेयर लिस्टिंग प्राइस से 2.90 रु या 0.41 फीसदी की कमजोरी के साथ 707.10 रु पर आ गया है। अभी तक के कारोबार में यह 727.50 रु तक ऊपर गया है, जबकि 701.00 रु तक गिरा है। कंपनी की मार्केट कैपिटल 4,180 करोड़ रु है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें - Integrated Industries Share: ये है 2023 का बेस्ट शेयर, 50 हजार रु को बना दिया 30 लाख रु

संबंधित खबरें

सचिन ने किया था निवेश

आईपीओ लाने के बाद से आजाद इंजीनियरिंग काफी चर्चा में रही। इस कंपनी में मार्च 2023 में सचिन तेंदुलकर ने निवेश किया था। सचिन ने कंपनी में 5 करोड़ रु का निवेश किया था, जो 9 महीने में करीब 23 करोड़ रु बन गए हैं। आजाद इंजीनियरिंग के फाउंडर हैं राकेश चोपदार, जो इसके सीईओ और चेयरमैन भी हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed