भारत के IT में है दम, इस शख्स ने दुनिया को पहली बार कराया था अहसास, अमीरी में अंबानी भी थे पीछे

Azim Premji Birthday: 2001 में अजीम प्रेमजी एंड फैमिली की दौलत 6.9 अरब डॉलर और धीरूभाई अंबानी एंड फैमिली की दौलत 3.4 अरब डॉलर थी। अजीम प्रेमजी ने 21 साल की उम्र में विप्रो को संभाला

24 जुलाई को है अजीम प्रेमजी जन्मदिन

मुख्य बातें
  • अजीम प्रेमजी को कहा जाता है आईटी सेक्टर का सम्राट
  • कभी दौलत में अंबानी परिवार से थे आगे
  • 4 साल तक रहे भारत के सबसे अमीर व्यक्ति

Azim Premji Birthday: यूं तो इंफोसिस (Infosys) और टीसीएस (TCS) दोनों आज के समय में विप्रो (Wipro) से बड़ी आईटी (IT) कंपनियां हैं, मगर दुनिया के सामने भारत के आईटी सेक्टर का लोहा मनवाने का क्रेडिट विप्रो को ही जाता है। विप्रो की इस कामयाबी के पीछे अजीम प्रेमजी (Azim Premji) का हाथ है। विप्रो की शुरुआत 29 दिसंबर 1945 को मोहम्मद प्रेमजी ने की थी। 1966 में मोहम्मद प्रेमजी की मृत्यु के बाद, उनके बेटे अजीम प्रेमजी ने 21 साल की उम्र में विप्रो को संभाला।

संबंधित खबरें

24 जुलाई 1945 को जन्मे अजीम प्रेमजी का 78वां जन्मदिन है। उन्होंने ही विप्रो को आईटी सेक्टर की तरफ शिफ्ट किया। विप्रो को उन्होंने आईटी सेक्टर में इस मुकाम तक पहुंचाया कि उन्हें भारतीय आईटी इंडस्ट्री का सम्राट कहा जाने लगा। आईटी सेक्टर में नाम कमाने के साथ-साथ अजीम प्रेमजी ने पैसा भी खूब कमाया। एक समय था कि वे दौलत के मामले में दिवंगत धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) से भी आगे थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed