Baazar Style IPO: 30 अगस्त को खुलेगा बाजार स्टाइल का IPO, रेखा झुनझुनवाला ने लगा रखा है पैसा, प्राइस बैंड 370-389 रु

Baazar Style IPO: रेखा झुनझुनवाला समर्थित बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड (Baazar Style Retail Ltd) ने 835 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के लिए 370-389 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है।

Baazar Style IPO

30 अगस्त को खुलेगा बाजार स्टाइल का IPO

मुख्य बातें
  • आने वाला है बाजार स्टाइल का IPO
  • 30 अगस्त को खुलेगा इश्यू
  • प्राइस बैंड है 370-389 रु

Baazar Style IPO: रेखा झुनझुनवाला समर्थित बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड (Baazar Style Retail Ltd) ने 835 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) के लिए 370-389 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी ने सोमवार को घोषणा की है कि इसका आईपीओ 30 अगस्त को खुलेगा और तीन सितंबर को बंद होगा। प्रस्तावित आईपीओ में 148 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं 687 करोड़ रुपये के 1.76 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए होगी।

ये भी पढ़ें -

Sugar Pricing: चीनी उत्पादन और उसकी कीमत तय करने के 6 दशक पुराने नियमों की सरकार करेगी समीक्षा, जानें क्या है तैयारी

किस चीज में इस्तेमाल होगी राशि

नए इश्यू से प्राप्त 146 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल डेट के भुगतान के लिए किया जाएगा और बाकी राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य के लिए किया जाएगा। इस महीने की शुरुआत में, कोलकाता स्थित कंपनी ने आईपीओ से पहले वोल्राडो वेंचर्स पार्टनर्स फंड II से 37 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसके बाद आईपीओ का साइज घटा दिया गया था।

कैसे रहे वित्तीय नतीजे

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 982 करोड़ रुपये की कुल इनकम दर्ज की, जो पिछले साल की समान तिमाही के 794 करोड़ रुपये से 23 प्रतिशत अधिक है। इसका प्रॉफिट भी वित्त वर्ष 2023 में 5 करोड़ रुपये से चार गुना या 320 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2024 में 21 करोड़ रुपये हो गया।

इसका रिटर्न ऑन इक्विटी (आरओई) भी वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 10 प्रतिशत हो गया, जबकि एक साल पहले यह 3 प्रतिशत था। (इनपुट - भाषा)

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गई है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited