Baazar Style Retail IPO: बाजार स्टाइल रिटेल लाएगी IPO, हल्दीराम के मालिक और रेखा झुनझुनवाला का है भरोसा

Baazar Style Retail IPO: बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड आईपीओ लाएगी। आईपीओ लाने के लिए कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास आवेदन कर दिया है।

बाजार स्टाइल रिटेल लाएगी IPO

मुख्य बातें
  • बाजार स्टाइल रिटेल लाएगी IPO
  • सेबी के पास कर दिया आवेदन
  • कर्मचारियों के रिजर्व रहेंगे शेयर
Baazar Style Retail IPO: बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड आईपीओ लाएगी। आईपीओ लाने के लिए कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास आवेदन कर दिया है। इसने सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) फाइल किया है। इसके आईपीओ में 185 करोड़ रु के नए शेयरों की बिक्री के अलावा प्रमोटर ग्रुप और अन्य शेयरधारकों द्वारा 1.68 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे। बता दें कि रेखा झुनझुनवाला, केवल किरन क्लोथिंग और हल्दीराम स्नैक्स के प्रमोटर मनोहर लाल अग्रवाल बाजार स्टाइल रिटेल के निवेशकों में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें -

कौन-कौन बेचेगा आईपीओ में शेयर

आईपीओ में शेयर बेचने वाले शेयरधारकों में रेखा झुनझुनवाला, इंटेंसिव सॉफ्टशेयर प्राइवेट लिमिटेड, इंटेंसिव फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, चंदुरकर इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, सुब्रतो ट्रेडिंग एंड फाइनेंस कंपनी लिमिटेड, रजनीश गुप्ता, मधु सुराणा, सबिता अग्रवाल, रेखा केडिया, शकुंतला देवी और डी.के सुराणा एचयूएफ शामिल हैं। आईपीओ में कंपनी के कर्मचारियों के लिए कुछ शेयर रिजर्व रहेंगे।
End Of Feed