बाबा रामदेव का दावा - 'पतंजलि को बदनाम करने की चल रही साजिश', सुप्रीम कोर्ट के भ्रामक विज्ञापनों पर आदेश के बाद आया बयान
Supreme Court Warns Patanjali: यह दावा करते हुए कि कुछ डॉक्टरों ने योग और आयुर्वेद के खिलाफ लगातार प्रचार करने के लिए एक ग्रुप बनाया है, रामदेव ने कहा कि अगर हम झूठे हैं, तो हम पर 1000 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाएं, और हम मौत की सजा के लिए भी तैयार हैं।
रामदेव का दावा पतंजलि को बदनाम करने की साजिश
- रामदेव बोले कि पतंजलि को बदनाम करने की साजिश
- बोले - 'हम झूठे हैं तो मौत की सजा भी मंजूर'
- SC ने दी थी विज्ञापनों में "भ्रामक" दावे करने पर चेतावनी
स्वामी रामदेव ने कहा है कि कल से अलग-अलग मीडिया साइट्स पर एक खबर वायरल हो रही है कि सुप्रीम कोर्ट (SC) ने पतंजलि को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि SC ने कहा कि अगर आप गलत प्रचार करेंगे तो आप पर जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं। लेकिन हम कोई गलत प्रचार नहीं कर रहे हैं।
फांसी की सजा भी मंजूर
यह दावा करते हुए कि कुछ डॉक्टरों ने योग और आयुर्वेद के खिलाफ लगातार प्रचार करने के लिए एक ग्रुप बनाया है, रामदेव ने कहा कि अगर हम झूठे हैं, तो हम पर 1000 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाएं, और हम मौत की सजा के लिए भी तैयार हैं। लेकिन अगर हम झूठे नहीं हैं तो फिर उन लोगों को दंडित करें जो वास्तव में गलत प्रचार फैला रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा
सुप्रीम कोर्ट ने बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद को फटकार लगाते हुए कोर्ट ने आधुनिक चिकित्सा प्रणालियों के खिलाफ विज्ञापन में भ्रामक (False & Misleading) दावे करने को लेकर, पतंजलि को चेतावनी दी। साथ ही ऐसे सभी झूठे और भ्रामक विज्ञापनों को तुरंत रोकने का निर्देश किया।
कोर्ट ने कहा कि किसी भी उल्लंघन को बहुत गंभीरता से लिया जाएगा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ एक याचिका दायर की थी। जिस पर मंगलवार को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह टिप्पणी की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited