बाबा रामदेव का दावा - 'पतंजलि को बदनाम करने की चल रही साजिश', सुप्रीम कोर्ट के भ्रामक विज्ञापनों पर आदेश के बाद आया बयान

Supreme Court Warns Patanjali: यह दावा करते हुए कि कुछ डॉक्टरों ने योग और आयुर्वेद के खिलाफ लगातार प्रचार करने के लिए एक ग्रुप बनाया है, रामदेव ने कहा कि अगर हम झूठे हैं, तो हम पर 1000 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाएं, और हम मौत की सजा के लिए भी तैयार हैं।

रामदेव का दावा पतंजलि को बदनाम करने की साजिश

मुख्य बातें
  • रामदेव बोले कि पतंजलि को बदनाम करने की साजिश
  • बोले - 'हम झूठे हैं तो मौत की सजा भी मंजूर'
  • SC ने दी थी विज्ञापनों में "भ्रामक" दावे करने पर चेतावनी

Supreme Court Warns Patanjali: सुप्रीम कोर्ट द्वारा पतंजलि आयुर्वेद को अपनी दवाओं के विज्ञापनों में "भ्रामक" दावे करने के खिलाफ चेतावनी देने के बाद, कंपनी के को-फाउंडर योग गुरु स्वामी रामदेव ने बुधवार को कहा कि यह उनकी कंपनी को बदनाम करने के लिए एक एजेंडा है।

संबंधित खबरें

स्वामी रामदेव ने कहा है कि कल से अलग-अलग मीडिया साइट्स पर एक खबर वायरल हो रही है कि सुप्रीम कोर्ट (SC) ने पतंजलि को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि SC ने कहा कि अगर आप गलत प्रचार करेंगे तो आप पर जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं। लेकिन हम कोई गलत प्रचार नहीं कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -Stock Investment: शेयरों के कारोबार में Stop Loss और टार्गेट हैं बहुत अहम, नुकसान से बचने के लिए जानें इनकी खासियत

संबंधित खबरें
End Of Feed