बाबा रामदेव बेच रहे पतंजलि फूड्स के शेयर, 165 रु सस्ते में खरीदने का मौका, बैठे-बैठे होगा फायदा

Patanjali Foods OFS: बीएसई (BSE) पर इस समय पतंजलि फूड्स का शेयर 1,165.10 रु पर है। जबकि ऑफर के तहत आपको ये शेयर 1000 रु में मिल सकता है। यानी आपको हर शेयर पर बैठ-बैठे 165 रु का फायदा हो सकता है।

पतंजलि फूड्स का ऑफर फोर सेल खुला

मुख्य बातें
  • पतंजलि फूड्स का ओएफएस खुला
  • रिटेल इंवेस्टर्स भी खरीद सकते हैं शेयर
  • 165 रु सस्ता मिल सकता है शेयर

Patanjali Foods OFS: बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद (Patanjali Ayurved) शेयर बाजारों में अपने ग्रुप की कंपनी पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) के 2.53 करोड़ शेयर या 7 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। कंपनी यह कदम लिस्टिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए उठाने जा रही है। खाद्य तेल और अन्य खाद्य प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयर ऑफर फोर सेल (ओएफएस) रूट से बेचे जाएंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कितने में मिलेंगे शेयर

इस ऑफर के लिए स्टॉक्स की न्यूनतम कीमत 1,000 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। यह ऑफर 13 जुलाई को खुलकर 14 जुलाई को बंद होगा। शेयर बाजारों को दी गई सूचना में पतंजलि फूड्स ने कहा है कि न्यूनतम कीमत पर वह इस शेयर बिक्री से कम से कम 2,530 करोड़ रुपये जुटा सकेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed