ये महिला न होती तो बाबा की नहीं चमकती पतंजलि, रामदेव से है 17 साल पुराना नाता

Baba Ramdev:बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने 2006 में जब अपनी कंपनी शुरू की थी तब उन्हें पर्सनल लोन मिला था। उस समय उनके पास बैंक खाता भी नहीं था।

बाबा रामदेव, सुनीता और सरवन सैम पोद्दार

Sunita Poddar, woman who loaned money to Baba Ramdev:बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने 2006 में जब अपनी कंपनी शुरू की थी तब उन्हें पर्सनल लोन मिला था। उस समय उनके पास बैंक खाता भी नहीं था। उन्हें अपने अनुयायी सुनीता और सरवन सैम पोद्दार से लोन मिला था। 2011 की एक इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सरवन 'सैम' पोद्दार और उनकी पत्नी सुनीता स्कॉटलैंड के निवासी हैं। पतंजलि योग पीठ (UK) ट्रस्ट के मुताबिक उन्होंने 20 लाख पाउंड में लिटिल कुम्ब्रे नामक एक द्वीप खरीदा और 2009 में इसे बाबा रामदेव को गिफ्ट कर दिया था।

संबंधित खबरें

2011 में, उनके पास कंपनी में प्रत्येक के 12.46 लाख शेयर थे। इसलिए 2011 में कंपनी में उनकी 7.2 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वे आचार्य बालकृष्ण के बाद पतंजलि आयुर्वेद में दूसरे सबसे बड़े हितधारक थे, जिनके पास कंपनी में 92 प्रतिशत से अधिक शेयर थे। यह स्पष्ट नहीं है कि वर्तमान में उनकी कंपनी में हिस्सेदारी है या नहीं।

संबंधित खबरें

बाबा रामदेव की पतंजलि ने पिछले वित्त वर्ष में 886.44 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। फोर्ब्स के मुताबिक, आचार्य बालकृष्ण की कुल संपत्ति 29,680 करोड़ रुपए है। कंपनी का टर्नओवर 40000 करोड़ रुपए से ज्यादा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed