Axis Bank Share: बेन कैपिटल ने बेची एक्सिस बैंक में हिस्सेदारी, जानें क्या है शेयर का हाल

Axis Bank Share: बीएसई पर एक्सिस बैंक का शेयर 1075.20 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 1,094 रु पर खुला, जो इसका 2 बजे तक के कारोबार में सबसे ऊंचा स्तर रहा है। दो बजे एक्सिस बैंक का शेयर 6.25 रु या 0.58 फीसदी की मजबूती के साथ 1081.45 रु पर है।

Axis Bank Share Price

बेन कैपिटल ने बेचे एक्सिस बैंक के शेयर

मुख्य बातें
  • बेन कैपिटल ने बेची एक्सिस बैंक में हिस्सेदारी
  • बेन कैपिटल ने बेची पूरी हिस्सेदारी
  • एक्सिस बैंक का शेयर हुआ मजबूत

Axis Bank Share: बेन कैपिटल ने 429 मिलियन डॉलर (3571 करोड़ रु) जुटाने के लिए अपनी एक्सिस बैंक में हिस्सेदारी 1,071 रुपये प्रति शेयर पर बेच दी है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार टर्म शीट के मुताबिक बेन ने ब्लॉक ट्रेड में 3.34 करोड़ शेयर बेचे। शेयरों की बिक्री सोमवार को स्टॉक के क्लोजिंग रेट से 0.5 प्रतिशत की छूट के साथ की गई है। इस डील का मतलब है कि बेन कैपिटल एक्सिस बैंक में अपनी इक्विटी हिस्सेदारी बेचकर बाहर निकल गई है। इसने पहली बार 2017 में बैंक में निवेश किया था। इस खबर के बीच एक्सिस बैंक के शेयर में मजबूती है।

ये भी पढ़ें -

Bharti Hexacom IPO: 94 रु पहुंचा भारती हेक्साकॉन का GMP, फटाफट चेक करें आपको शेयर अलॉट हुआ या नहीं, ये है तरीका

कितने पर है एक्सिस बैंक का शेयर

बीएसई पर एक्सिस बैंक का शेयर 1075.20 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 1,094 रु पर खुला, जो इसका 2 बजे तक के कारोबार में सबसे ऊंचा स्तर रहा है। दो बजे एक्सिस बैंक का शेयर 6.25 रु या 0.58 फीसदी की मजबूती के साथ 1081.45 रु पर है।

एक्सिस बैंक की मार्केट कैपिटल 3.34 लाख करोड़ रु है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1151.50 रु रहा है।

पिछले साल बेची थी 1.1 फीसदी हिस्सेदारी

पिछले साल दिसंबर में अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल ने 3,700 करोड़ रु से ज्यादा की डील में एक्सिस बैंक की 1.1 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी थी। जून 2023 में, एक्सिस बैंक में 0.7 प्रतिशत हिस्सेदारी 968 रु प्रति शेयर की कीमत पर बेचकर 2,178 करोड़ रु जुटाए थे।

इससे पहले, कंपनी ने अक्टूबर 2022 में 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी। पिछले 1 साल के दौरान, एक्सिस बैंक के शेयर ने निवेशकों को 27 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर एक शेयर के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited