Axis Bank Share: बेन कैपिटल ने बेची एक्सिस बैंक में हिस्सेदारी, जानें क्या है शेयर का हाल

Axis Bank Share: बीएसई पर एक्सिस बैंक का शेयर 1075.20 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 1,094 रु पर खुला, जो इसका 2 बजे तक के कारोबार में सबसे ऊंचा स्तर रहा है। दो बजे एक्सिस बैंक का शेयर 6.25 रु या 0.58 फीसदी की मजबूती के साथ 1081.45 रु पर है।

बेन कैपिटल ने बेचे एक्सिस बैंक के शेयर

मुख्य बातें
  • बेन कैपिटल ने बेची एक्सिस बैंक में हिस्सेदारी
  • बेन कैपिटल ने बेची पूरी हिस्सेदारी
  • एक्सिस बैंक का शेयर हुआ मजबूत

Axis Bank Share: बेन कैपिटल ने 429 मिलियन डॉलर (3571 करोड़ रु) जुटाने के लिए अपनी एक्सिस बैंक में हिस्सेदारी 1,071 रुपये प्रति शेयर पर बेच दी है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार टर्म शीट के मुताबिक बेन ने ब्लॉक ट्रेड में 3.34 करोड़ शेयर बेचे। शेयरों की बिक्री सोमवार को स्टॉक के क्लोजिंग रेट से 0.5 प्रतिशत की छूट के साथ की गई है। इस डील का मतलब है कि बेन कैपिटल एक्सिस बैंक में अपनी इक्विटी हिस्सेदारी बेचकर बाहर निकल गई है। इसने पहली बार 2017 में बैंक में निवेश किया था। इस खबर के बीच एक्सिस बैंक के शेयर में मजबूती है।

ये भी पढ़ें -

कितने पर है एक्सिस बैंक का शेयर

बीएसई पर एक्सिस बैंक का शेयर 1075.20 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 1,094 रु पर खुला, जो इसका 2 बजे तक के कारोबार में सबसे ऊंचा स्तर रहा है। दो बजे एक्सिस बैंक का शेयर 6.25 रु या 0.58 फीसदी की मजबूती के साथ 1081.45 रु पर है।

End Of Feed