बिक गई अडाणी की ये कंपनी, बेन कैपिटल ने खरीदी 90 फीसदी हिस्सेदारी

Bain Capital To Acquire Adani Capital: बेन कैपिटल (Bain Capital) ने अदाणी कैपिटल (Adani Capital) और अदाणी हाउसिंग (Adani Housing) के अधिग्रहण के लिए समझौता किया है।

गौतम अडाणी

Bain Capital To Acquire Adani Capital: ग्लेबल प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल (Bain Capital) ने अडाणी कैपिटल (Adani Capital) और अडाणी हाउसिंग (Adani Housing) के अधिग्रहण के लिए समझौता किया है। इस समझौते से फर्म 90 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा। इस ट्रांजेक्शन के जरिए कंपनी में अडाणी परिवार का 100 फीसदी प्राइवेट इन्वेस्टमेंट खरीदा जाएगा।
संबंधित खबरें
कंपनी में गौरव गुप्ता की हिस्सेदारी रहेगी साथ ही मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO के रूप में काम करेंगे। इस डील के साथ, अडाणी परिवार शैडो बैंकिंग बिजनेस में अपनी लगभग सारी हिस्सेदारी बेच देगी, जिसे 2017 में लॉन्च किया गया था।
संबंधित खबरें

इतने का होगा निवेश

बेन कैपिटल ने अधिग्रहण के साथ कंपनी की ग्रोथ के लिए प्राइमरी कैपिटल में 12 करोड़ डॉलर के निवेश का ऐलान भी किया है। बेन कैपिटल नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर के रूप में कंपनी को 5 करोड़ डॉलर की लिक्विडिटी लाइन भी मुहैया कराएगी, इससे कंपनी की वित्तीय स्थिति को मजबूती मिलेगी। बेन कैपिटल के पार्टनर ऋषि मंडावत ने अडाणी कैपिटल पर भरोसा जताते हुए कहा कि गौरव और टीम ने बड़े पैमाने पर लोन देने वाला बिजनेस बनाया है जो आंत्रप्रन्योर को सपोर्ट करता है। उन्होंने कंपनी के मजबूत बिजनेस फंडामेंटल और एग्रीकल्चर, हाउसिंग और कम बैंकिंग सुविधा वाले ग्रामीण क्षेत्रों सहित कई सेगमेंट्स में सेवा देने की क्षमता के बारे में बात की।
संबंधित खबरें
End Of Feed