Bajaj auto result : बजाज ऑटो का लाभ जून तिमाही में 18 फीसदी बढ़ा, जानें आज कैसा रहा शेयरों का हाल

Bajaj Auto Q1 Results: चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बजाज ऑटो का परिचालन राजस्व बढ़कर 11,932 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 10,312 करोड़ रुपये था।

शानदार नतीजे पर चढ़े बजाज ऑटो के शेयर।

Bajaj Auto Q1 Results: वाहन विनिर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने मंगलवार को कहा कि अप्रैल-जून, 2024 की तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 1,942 करोड़ रुपये हो गया है। बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को जून तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना दी। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,644 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

राजस्व बढ़कर 11,932 करोड़ रुपये हुआ

दोपहिया और तिपहिया विनिर्माता ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसका परिचालन राजस्व बढ़कर 11,932 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 10,312 करोड़ रुपये था। इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने पांच साल की अवधि के लिए संगीता रेड्डी को कंपनी का अतिरिक्त निदेशक (गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक) नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

नतीजे पर बजाज ऑटो के शेयर में दिखी बढ़त

नतीजे आने से पहले बजाज ऑटो के शेयर आज काफी गिरावट दिखने को मिल रही थी। इसमें काफी उठापठक दिख रही थी और यह ग्रीन और रेड जोन में झूल रहा था। जैसे की नतीजे आए यह 2.42 फीसदी बढ़कर 9,909.95 रुपये पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में BSE पर यह 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 9696.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ।

End Of Feed