Bajaj Auto Share Price: बजाज ऑटो के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर, 4,000 करोड़ के बायबैक प्लान का दिखा असर
Bajaj Auto Share Price: ऑटो बाजाज के शेयरों में आज 5.9 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला, आज इसका शेयर 7,399 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि खबर लिखने तक करीब 2:20 बजे यह 2 फीसदी की बढ़त के साथ 7,124.85 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।
बजाज ऑटो
2023 में भी मिला अच्छा रिटर्न
आज की बढ़त के बजाज ऑटो ने लगातार नौवें सप्ताह की सबसे बढ़ी बढ़त है। बजाज के स्टॉक ने 2023 में 88 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की थी, जो 2009 के बाद से इसका सबसे अच्छा साल रहा। ब्रोकरेज कंपनी एसएमआईएफएस में ऑटोमोबाइल सेक्टर के प्रमुख विश्लेषक अमित हीरानंदानी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि प्रीमियम स्टॉक के लिए "पॉजिटिव" है और उम्मीदों से अधिक है। हालांकि, उन्होंने मौजूदा वैल्यू के आधार पर संभावित ओवरवैल्यूएशन के बारे में भी चेताया है।
बजाज ऑटो शेयर बायबैक योजना
यह बायबैक पहल बजाज ऑटो की जुलाई और अक्टूबर 2022 के बीच की गई 2,500 करोड़ रुपये की पिछली शेयर पुनर्खरीद के बाद आई है। टू-व्हीलर्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 2.02 लाख करोड़ रुपये का है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited