बजाज ऑटो के शेयरों में रिकॉर्ड तेजी, कंपनी का मार्केट कैप पहुंचा 3 लाख करोड़ रुपये के करीब
Bajaj Auto Shares: बजाज ऑटो के शेयर की कीमत में हुई तेज उछाल से कंपनी का मार्केट कैप 3 ट्रिलियन रुपये के करीब पहुंच गया है। वर्तमान में, कंपनी का मार्केट कैप 2.85 ट्रिलियन रुपये है, जो इस माइलस्टोन आंकड़े से केवल 5 प्रतिशत दूर है। दोपहर 2 बजे इसके शेयर में 456 रुपये या 4.60 फीसदी की तेजी देखने को मिली। यह 10,370.20 रुपये ट्रेड कर रहा था।



बजाज ऑटो के शेयर में तेजी।
Shares of Bajaj Auto: बजाज ऑटो के शेयरों ने शुक्रवार को में 4 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ 10,389 रुपये का रिकॉर्ड लेवल छुआ। टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर बनाने वाली कंपनी के शेयर ने 18 जून 2024 को छुए गए अपने पिछले हाई लेवल 10,037.30 रुपये को पार कर लिया है। कैलेंडर वर्ष 2024 में अब तक बजाज ऑटो ने बीएसई सेंसेक्स में 12 फीसदी की बढ़ोतरी की तुलना में 50 फीसदी की बढ़ोतरी करके बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है। दोपहर 2 बजे इसके शेयर में 456 रुपये या 4.60 फीसदी की तेजी देखने को मिली। यह 10,370.20 रुपये ट्रेड कर रहा था।
Bajaj Auto का मार्केट कैप 3 ट्रिलियन रुपये के करीब
बजाज ऑटो के शेयर की कीमत में हाल ही में हुई तेज उछाल से कंपनी का मार्केट कैप 3 ट्रिलियन रुपये के करीब पहुंच गया है। वर्तमान में, कंपनी का मार्केट कैप 2.85 ट्रिलियन रुपये है, जो इस माइलस्टोन आंकड़े से केवल 5 प्रतिशत दूर है।
बजाज ऑटो मोटरसाइकिल, वाणिज्यिक वाहन, स्कूटर और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन आदि जैसे ऑटोमोबाइल के विकास, विनिर्माण और वितरण के व्यवसाय में लगी हुई है। कंपनी अपने उत्पाद भारत के साथ-साथ विभिन्न अन्य अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी बेचती है।इस बीच, कंपनी के प्रबंधन को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 25 में मोटरसाइकिल (एमसी) उद्योग की वॉल्यूम वृद्धि छह से आठ प्रतिशत के बीच रहेगी और प्रीमियम सेगमेंट बेहतर प्रदर्शन करेगा।
कंपनी को उम्मीद है कि निर्यात में धीरे-धीरे सुधार जारी रहेगा, जुलाई से सितंबर (Q2FY25) तिमाही में निर्यात अप्रैल से जून (Q1FY25) तिमाही की तुलना में बेहतर रहने की उम्मीद है, बावजूद इसके प्रमुख बाजार नाइजीरिया में मांग में कमी आई है, जो औसतन 50,000 यूनिट प्रति माह से घटकर 15,000 यूनिट प्रति माह रह गई है। इसकी भरपाई लैटम क्षेत्र में मजबूत प्रदर्शन से हुई है, जहां बिक्री में साल-दर-साल (YoY) 26 प्रतिशत की बढ़ोतर हुई है।
बजाज ऑटो को 5 इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए PLI सर्टिफिकेट मिले
बजाज ऑटो को अपने पांच इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन (PLI) सर्टिफिकेट मिले हैं, जिसमें 3 ई3डब्ल्यू (इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर) और दो चेतक स्कूटर शामिल हैं, जबकि कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किए गए चेतक 2901 के लिए भी पीएलआई प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
PLI Scheme: अब दवा कंपनियों को मिलेगा PLI Scheme का फायदा, सरकार ने आवेदन करने के लिए आमंत्रित
FII Investment: बीते हफ्ते FII का बदला मिजाज, निकाल लिए 11591 करोड़ रु, मई में अब तक रहे हैं नेट बायर्स
सरकार की तिजोरी में आया बंपर पैसा! जानिए RBI ने क्यों दिए 2.7 लाख करोड़ रुपये
एयरटेल का बड़ा कदम: टेलीकॉम धोखाधड़ी रोकने को जियो और वीआईएल से साझेदारी की पहल
Step-Up SIP Benefits: क्या होती है Step-Up SIP, म्यूचुअल फंड का बढ़ा देती है रिटर्न, जान लीजिए डिटेल
पाकिस्तान में कुदरती तबाही से कहां-कहां गईं लोगों की जान? बिजली आपूर्ति बाधित
Vat Savitri Rangoli Designs 2025: वट सावित्री व्रत के दिन बनाएं ऐसी खूबसूरत रंगोली, सजेगा घर का आंगन तो सब करेंगे तारीफ
Mehndi Designs For Vat Savitri 2025: गोरे हाथों में रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें वट सावित्री पूजा के लेटेस्ट और Easy Mehndi Design
Happy Vat Savitri Vrat 2025 Hindi Wishes: सुहागिन सहेलियों को सुहाग पर्व पर को ऐसे करें विश, भेजें वट सावित्री की हार्दिक शुभकामनाएं
'जंगल के राजा' शेर ने लाइफ में पहली बार चखी सब्जी फिर दिया ऐसा रिएक्शन, Video इंटरनेट पर हो गया वायरल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited