होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Bajaj Auto Share Price Target: बजाज ऑटो में बंपर कमाई का मौका! जानें क्या है Stop-Loss

Bajaj Auto Share Price Target: साल 2023 का बेहतरीन सेक्टर Automobile साबित हुआ है। वह चाहे टू-व्हीलर हो या फोर-व्हीलर सेक्टर हो। सभी स्टॉक्स में देखें तो यहां काफी तेजी देखने को मिली है।

Bajaj Auto Share Price TargetBajaj Auto Share Price TargetBajaj Auto Share Price Target

Bajaj Auto Share

Bajaj Auto Share Price Target: शेयर बाजार एक्सपर्ट ने ET Now Swadesh के खास शो में Bajaj Auto Share में निवेश की सलाह दी है। इसके साथ ही उन्होंने Bajaj Auto का Share price Target और Stop-Loss भी बताया है। वैसे निवेशक जिन्हें शेयर मार्केट में निवेश के लिए शेयर की तलाश है, वे चाहें तो इस शेयर में निवेश कर सकते है। तो चलिए जानते हैं कि Bajaj Auto Share को लेकर क्या है एक्सपर्ट ने क्या रणनीति बताई है।

Bajaj Auto Share प्राइस टारगेट

ET Now Swadesh के खास शो में एक्सपर्ट ने Bajaj Auto Share पर अपनी राय दी है। उन्होंने कहा,"साल 2023 का बेहतरीन सेक्टर Automobile साबित हुआ है। वह चाहे टू-व्हीलर हो या फोर-व्हीलर सेक्टर हो। सभी स्टॉक्स में देखें तो यहां काफी तेजी देखने को मिली है। एक्सपर्ट ने आगे कहा, "जिस तरह से पूरे इस सेक्टर में एक मूवमेंटम बना हुआ है, हमें लगता है कि यहां रफ्तार अभी भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा,"Bajaj Auto Share एक Outperforming Stock रहा है। हमें लगता है कि इसके जो अगले टारगेट हैं, उनमें 7200 ही नहीं 7500 का टारगेट देखने को मिलेगा।"

End Of Feed