Bajaj products on Airtel: बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल की साझेदारी, डिजिटल वित्तीय सेवाओं के लिए नया प्लेटफॉर्म
Bajaj Finance Airtel partnership: इस साझेदारी से एयरटेल के 37 करोड़ ग्राहक आधार, 12 लाख का मजबूत वितरण नेटवर्क और बजाज फाइनेंस के 27 वित्तीय उत्पादों की विशेषज्ञता का फायदा उठाया जाएगा। साथ ही, बजाज फाइनेंस की 5,000 शाखाएं और 70,000 क्षेत्रीय एजेंट्स इस प्रयास को और मजबूत करेंगे।
Bajaj Finance Airtel partnership
Bajaj Finance Airtel partnership: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) बजाज फाइनेंस और दूरसंचार दिग्गज भारती एयरटेल ने वित्तीय सेवाओं के लिए एक डिजिटल मंच विकसित करने के लिए रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। यह साझेदारी ग्राहकों को डिजिटल वित्तीय सेवाओं तक बेहतर और आसान पहुंच प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
एयरटेल और बजाज फाइनेंस के संसाधनों का मिलेगा लाभ
संयुक्त बयान में बताया गया कि इस साझेदारी से एयरटेल के 37 करोड़ ग्राहक आधार, 12 लाख का मजबूत वितरण नेटवर्क और बजाज फाइनेंस के 27 वित्तीय उत्पादों की विशेषज्ञता का फायदा उठाया जाएगा। साथ ही, बजाज फाइनेंस की 5,000 शाखाएं और 70,000 क्षेत्रीय एजेंट्स इस प्रयास को और मजबूत करेंगे।
भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा, "हमारे एक करोड़ से अधिक ग्राहकों का विश्वास हम पर है। हमारा उद्देश्य एयरटेल फाइनेंस को वित्तीय जरूरतों के लिए ‘वन-स्टॉप शॉप’ बनाना है।"
डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर का होगा पूरा उपयोग
बजाज फाइनेंस के प्रबंध निदेशक राजीव जैन ने कहा कि यह साझेदारी भारत के डिजिटल परिवेश का लाभ उठाकर डेटा-संचालित ऋण 'अंडरराइटिंग' और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देगी। उन्होंने इसे भारत के दो अग्रणी ब्रांडों की विशेषज्ञता और पहुंच को जोड़ने वाला कदम बताया।
शुरुआती चरण में पेश हुए प्रोडक्ट्स
फिलहाल, बजाज फाइनेंस के दो उत्पाद ‘एयरटेल थैंक्स ऐप’ पर उपलब्ध कराए गए हैं। मार्च तक, चार और उत्पाद इस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों के लिए पेश किए जाएंगे। यह मंच ग्राहकों को उनकी वित्तीय जरूरतों के लिए एकल विकल्प प्रदान करने का प्रयास करेगा।
भाषा इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited