Bajaj products on Airtel: बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल की साझेदारी, डिजिटल वित्तीय सेवाओं के लिए नया प्लेटफॉर्म

Bajaj Finance Airtel partnership: इस साझेदारी से एयरटेल के 37 करोड़ ग्राहक आधार, 12 लाख का मजबूत वितरण नेटवर्क और बजाज फाइनेंस के 27 वित्तीय उत्पादों की विशेषज्ञता का फायदा उठाया जाएगा। साथ ही, बजाज फाइनेंस की 5,000 शाखाएं और 70,000 क्षेत्रीय एजेंट्स इस प्रयास को और मजबूत करेंगे।

Bajaj Finance Airtel partnership

Bajaj Finance Airtel partnership: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) बजाज फाइनेंस और दूरसंचार दिग्गज भारती एयरटेल ने वित्तीय सेवाओं के लिए एक डिजिटल मंच विकसित करने के लिए रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। यह साझेदारी ग्राहकों को डिजिटल वित्तीय सेवाओं तक बेहतर और आसान पहुंच प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

एयरटेल और बजाज फाइनेंस के संसाधनों का मिलेगा लाभ

संयुक्त बयान में बताया गया कि इस साझेदारी से एयरटेल के 37 करोड़ ग्राहक आधार, 12 लाख का मजबूत वितरण नेटवर्क और बजाज फाइनेंस के 27 वित्तीय उत्पादों की विशेषज्ञता का फायदा उठाया जाएगा। साथ ही, बजाज फाइनेंस की 5,000 शाखाएं और 70,000 क्षेत्रीय एजेंट्स इस प्रयास को और मजबूत करेंगे।

भारती एयरटेल के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा, "हमारे एक करोड़ से अधिक ग्राहकों का विश्वास हम पर है। हमारा उद्देश्य एयरटेल फाइनेंस को वित्तीय जरूरतों के लिए ‘वन-स्टॉप शॉप’ बनाना है।"

End Of Feed