Bajaj Finance Share Rise: बजाज फाइनेंस के शेयर 7.5 फीसदी तक बढ़े,RBI के फैसले का असर

Bajaj Finance Share News(बजाज फाइनेंस शेयर न्यूज़): आरबीआई ने पिछले साल नवंबर में बजाज फाइनेंस को अपने दो कर्ज उत्पादों ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के तहत ऋण की मंजूरी और वितरण को रोकने का निर्देश दिया था। अब उस पर से प्रतिबंध हटा दिया गया है।

BAJAJ FINANCE

बजाज फाइनेंस के शेयर में तेजी

Bajaj Finance Share:आरबीआई द्वारा बजाज फाइनेंस पर ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के जरिए कर्ज की मंजूरी और वितरण पर लगी पाबंदी हटाने का असर कंपनी के शेयरों पर दिख रख रहा है। शुरूआती कारोबार में बीएसई पर शेयर 7.54 प्रतिशत फीसदी की तेजी के साथ 7400 रुपये पर पहुंच गए। और कंपनी का बाजार मूल्यांकन 23,008.1 करोड़ रुपये बढ़कर 4,49,205.63 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि बाद में शेयरों में गिरावट आई और दोपहर 1.40 बजे यह 119 रुपये की तेजी के साथ 7001 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा था।

क्यों आई बजाज फाइनेंस के शेयर में तेजीअसल में केंद्रीय बैंक ने पिछले साल नवंबर में बजाज फाइनेंस को अपने दो कर्ज उत्पादों ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के तहत ऋण की मंजूरी और वितरण को रोकने का निर्देश दिया था। यह प्रतिबंध डिजिटल ऋण दिशानिर्देशों के मौजूदा प्रावधानों का पालन नहीं करने के कारण लगाया गया था। कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा था, ‘‘आरबीआई ने दो मई 2024 के अपने पत्र के माध्यम से कंपनी के उठाये गये सुधारात्मक कदमों के आधार पर ईकॉम और ऑनलाइन डिजिटल ‘इंस्टा ईएमआई कार्ड’ पर लगे प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटाने के अपने निर्णय के बारे में जानकारी दी।बजाज फाइनेंस ने कहा कि वह अब ईएमआई कार्ड जारी करने सहित दोनों व्यावसायिक क्षेत्रों में कर्ज की मंजूरी और वितरण फिर से शुरू करेगी। जिसका असर कंपनी के शेयरों पर दिखा है।

फाइनेंस के शेयर बाजार नए रिकॉर्ड लेवल परइस बीच घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई और निफ्टी अपने नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया।बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 470.92 अंक चढ़कर 75,082.03 अंक पर रहा। एनएसई निफ्टी 139.5 अंक चढ़कर 22,787.70 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से बजाज फाइनेंस के शेयर में छह प्रतिशत और बजाज फिनसर्व के शेयर में करीब 7.5 प्रतिशत की तेजी आई। एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों को सबसे अधिक लाभ हुआ। भारती एयरटेल, मारुति, एशियन पेंट्स और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों को नुकसान हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited