Bajaj Finance Share Rise: बजाज फाइनेंस के शेयर 7.5 फीसदी तक बढ़े,RBI के फैसले का असर

Bajaj Finance Share News(बजाज फाइनेंस शेयर न्यूज़): आरबीआई ने पिछले साल नवंबर में बजाज फाइनेंस को अपने दो कर्ज उत्पादों ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के तहत ऋण की मंजूरी और वितरण को रोकने का निर्देश दिया था। अब उस पर से प्रतिबंध हटा दिया गया है।

बजाज फाइनेंस के शेयर में तेजी

Bajaj Finance Share:आरबीआई द्वारा बजाज फाइनेंस पर ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के जरिए कर्ज की मंजूरी और वितरण पर लगी पाबंदी हटाने का असर कंपनी के शेयरों पर दिख रख रहा है। शुरूआती कारोबार में बीएसई पर शेयर 7.54 प्रतिशत फीसदी की तेजी के साथ 7400 रुपये पर पहुंच गए। और कंपनी का बाजार मूल्यांकन 23,008.1 करोड़ रुपये बढ़कर 4,49,205.63 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि बाद में शेयरों में गिरावट आई और दोपहर 1.40 बजे यह 119 रुपये की तेजी के साथ 7001 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा था।

क्यों आई बजाज फाइनेंस के शेयर में तेजीअसल में केंद्रीय बैंक ने पिछले साल नवंबर में बजाज फाइनेंस को अपने दो कर्ज उत्पादों ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के तहत ऋण की मंजूरी और वितरण को रोकने का निर्देश दिया था। यह प्रतिबंध डिजिटल ऋण दिशानिर्देशों के मौजूदा प्रावधानों का पालन नहीं करने के कारण लगाया गया था। कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा था, ‘‘आरबीआई ने दो मई 2024 के अपने पत्र के माध्यम से कंपनी के उठाये गये सुधारात्मक कदमों के आधार पर ईकॉम और ऑनलाइन डिजिटल ‘इंस्टा ईएमआई कार्ड’ पर लगे प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटाने के अपने निर्णय के बारे में जानकारी दी।बजाज फाइनेंस ने कहा कि वह अब ईएमआई कार्ड जारी करने सहित दोनों व्यावसायिक क्षेत्रों में कर्ज की मंजूरी और वितरण फिर से शुरू करेगी। जिसका असर कंपनी के शेयरों पर दिखा है।

फाइनेंस के शेयर बाजार नए रिकॉर्ड लेवल परइस बीच घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई और निफ्टी अपने नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया।बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 470.92 अंक चढ़कर 75,082.03 अंक पर रहा। एनएसई निफ्टी 139.5 अंक चढ़कर 22,787.70 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

End Of Feed