इस MF हाउस की एक साथ सात स्कीमें लाने की तैयारी, अलग-अलग कैटेगरी के होंगे फंड

बजाज फिनसर्व जल्दी ही म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में एंट्री करने की तैयारी में है। इसने 7 स्कीमें लाने के लिए सेबी के पास आवेदन भी कर दिया है। ये सातों स्कीमें अलग-अलग कैटेगरी की होंगी।

Bajaj Finserv Mutual Fund

बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड की 7 स्कीमें लाने की तैयारी

मुख्य बातें
  • बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में रखेगा कदम
  • फंड हाउस की 7 स्कीमें लाने की है तैयारी
  • अलग-अलग कैटेगरी की होंगी ये स्कीमें
Bajaj Finserv Mutual Fund : म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में एक नई एंट्री के तौर पर बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड कदम रखने जा रहा है। इसने इक्विटी, डेब्ट और हाइब्रिड कैटेगरियों में 7 नई स्कीमें शुरू करने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास डॉक्यूमेंट दाखिल कर दिए हैं। फंड हाउस ने सोमवार को ही सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए। बता दें कि बजाज फिनसर्व को बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड बैनर के तहत अपना म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने के लिए इस साल मार्च में सेबी से मंजूरी मिली थी।
इक्विटी कैटेगरी में कौन सी स्कीमें होंगी
इक्विटी सेगमेंट में फंड हाउस जिन कैटेगरियों में स्कीम लाएगा, उनमें लार्ज एंड मिड कैप और फ्लेक्सी कैप फंड शामिल हैं। इसी के लिए फंड हाउस ने आवेदन किया है। हाइब्रिड कैटेगरी में फंड हाउस आर्बिट्रेज फंड और बैलेंस्ड एडवांटेज फंड लॉन्च करेगा। इसी तरह डेब्ट कैटेगरी में, फंड हाउस तीन योजनाएं लाएगा, जिनमें लिक्विड फंड, मनी मार्केट फंड और ओवरनाइट फंड शामिल होंगे। ये स्कीमें ओपन-एंडेड होंगी।
क्या होंगे स्कीमों के नाम
मनी मार्केट फंड कैटेगरी के तहत जो स्कीम बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड लाएगा, उसे बजाज मनी मार्केट फंड नाम दिया जाएगा। इस स्कीम का निवेश उद्देश्य मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स वाले पोर्टफोलियो में निवेश के जरिए निवेशकों के लिए रेगुलर इनकम जनरेट करना होगा। इसी तरह बजाज ओवरनाइट फंड का उद्देश्य होगा 1 कारोबारी दिन की मैच्योरिटी वाली ओवरनाइट सिक्योरिटीज में निवेश करके कम जोखिम और हाई लिक्विडिटी के साथ उचित रिटर्न हासिल करना है।
कैसा होगा लिक्विड फंड
बजाज लिक्विड फंड का उद्देश्य होगा 91 दिनों तक की मैच्योरिटी के साथ मनी मार्केट और डेब्ट सिक्योरिटीज में किए गए निवेश के जरिए पैसे को सेफ रखना, कम जोखिम और हाई लिक्विडिटी के उद्देश्यों के अनुरूप इनकम का एक लेवल ऑफर करना है। इसके बाकी फंड्स में बजाज लार्ज एंड मिड कैप फंड (एक लार्ज एंड मिड कैप फंड), बजाज फ्लेक्सी कैप फंड (फ्लेक्सी कैप फंड कैटेगरी का फंड), बजाज आर्बिट्रेज फंड और बजाज बैलेंस्ड एडवांटेज फंड शामिल होंगे।
डिस्क्लेमर : म्यूचुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited