इस MF हाउस की एक साथ सात स्कीमें लाने की तैयारी, अलग-अलग कैटेगरी के होंगे फंड

बजाज फिनसर्व जल्दी ही म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में एंट्री करने की तैयारी में है। इसने 7 स्कीमें लाने के लिए सेबी के पास आवेदन भी कर दिया है। ये सातों स्कीमें अलग-अलग कैटेगरी की होंगी।

बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड की 7 स्कीमें लाने की तैयारी

मुख्य बातें
  • बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में रखेगा कदम
  • फंड हाउस की 7 स्कीमें लाने की है तैयारी
  • अलग-अलग कैटेगरी की होंगी ये स्कीमें
Bajaj Finserv Mutual Fund : म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में एक नई एंट्री के तौर पर बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड कदम रखने जा रहा है। इसने इक्विटी, डेब्ट और हाइब्रिड कैटेगरियों में 7 नई स्कीमें शुरू करने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास डॉक्यूमेंट दाखिल कर दिए हैं। फंड हाउस ने सोमवार को ही सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए। बता दें कि बजाज फिनसर्व को बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड बैनर के तहत अपना म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने के लिए इस साल मार्च में सेबी से मंजूरी मिली थी।
संबंधित खबरें
इक्विटी कैटेगरी में कौन सी स्कीमें होंगी
संबंधित खबरें
इक्विटी सेगमेंट में फंड हाउस जिन कैटेगरियों में स्कीम लाएगा, उनमें लार्ज एंड मिड कैप और फ्लेक्सी कैप फंड शामिल हैं। इसी के लिए फंड हाउस ने आवेदन किया है। हाइब्रिड कैटेगरी में फंड हाउस आर्बिट्रेज फंड और बैलेंस्ड एडवांटेज फंड लॉन्च करेगा। इसी तरह डेब्ट कैटेगरी में, फंड हाउस तीन योजनाएं लाएगा, जिनमें लिक्विड फंड, मनी मार्केट फंड और ओवरनाइट फंड शामिल होंगे। ये स्कीमें ओपन-एंडेड होंगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed