Shree Renuka, Bajaj Hind, Dwarikesh: शुगर स्टॉक में आज 16 फीसदी तक उछाल, जानें किस वजह से आई तेजी

Sugar Stocks Today: श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड, अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड, बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड, पोन्नी शुगर्स (इरोड) लिमिटेड, द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड और शक्ति शुगर्स लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार के कारोबार में 16 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।

शुगर स्टॉक में तेजी।

Sugar Stocks Today: आज शुगर के शेयरो में तेजी देखने को मिल रही है। श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड, अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड, बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड, पोन्नी शुगर्स (इरोड) लिमिटेड, द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड और शक्ति शुगर्स लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार के कारोबार में 16 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। यह तेजी सरकार के इथेनॉल उत्पादन के लिए चीनी के उपयोग पर लगी सीमा हटाने और डिस्टिलरी को चावल की नीलामी में भाग लेने की अनुमति देने के बाद आई है।

आज 35 में से 34 लिस्टेड शुगर शेयरों में तेजी देखने को मिली। सरकार की अधिसूचना में सुझाव दिया गया है कि शुगर मिलों को 1 नवंबर से शुरू होने वाले नए मार्केटिंग साल में इथेनॉल का उत्पादन करने के लिए गन्ने के रस या सिरप का उपयोग करने की अनुमति दी जाएगी।

किस शुगर शेयर में कितनी दिखी तेजी (Sugar Sector Shares Price Today)

डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड 9.27 फीसदी चढ़कर 483.10 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। केसीपी शुगर एंड इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड 10.14 फीसदी बढ़कर 59.30 रुपये पर पहुंच गया। श्री रेणुका शुगर्स 8.27 फीसदी बढ़कर 51.30 रुपये पर पहुंच गया। बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड 8.15 फीसदी बढ़कर 44.06 रुपये पर पहुंच गया। बलरामपुर शुगर मिल्स भी 6.63 फीसदी चढ़कर 617 रुपये पर पहुंच गया। त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज 7.68 फीसदी बढ़कर 472.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

End Of Feed