Bajaj Housing Finance: क्या आपको भी नहीं मिला Bajaj Housing Finance का 114 फीसदी रिटर्न, जानें क्या अब पैसा लगाने का सही समय या नहीं

Bajaj Housing Finance: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर सोमवार को 150 रुपये पर लिस्ट हुए, जो आईपीओ प्राइस 70 रुपये से 114 प्रतिशत अधिक है। इसके तुरंत बाद, शेयर में और तेजी आई और यह 164.99 रुपये पर ऊपरी सर्किट पर पहुंच गया। एनएसई डेटा के अनुसार बजाज हाउसिंग फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 1.37 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस शेयर।

Bajaj Housing Finance: लंबे समय में अच्छा रिटर्न पाना एक स्किल भरा काम होता है। लेकिन ये सब के बस की बात नहीं होती है। वहीं IPO के जरिए शेयर मिलना लक की बात होती है। इस समय सबसे ज्यादा चर्चा बजाज हाउसिंग फाइनेंस में हुए मल्टीबैगर रिटर्न की हो रही है। इसने निवेशकों को 114 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है। वहीं लिस्टिंग के बाद इसने 9 फीसदी का रिटर्न दिया है। ऐसे जिन लोगों ने इस शेयर में पैसे नहीं लगाए हैं उनके मन में सवाल उठ रहे हैं क्या अभी इस शेयर में पैसे लगाना उचित होगा या नहीं।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर 165 रुपये के ऊपरी सर्किट पर पहुंचे

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर सोमवार को 150 रुपये पर लिस्ट हुए, जो आईपीओ प्राइस 70 रुपये से 114 प्रतिशत अधिक है। इसके तुरंत बाद, शेयर में और तेजी आई और यह 164.99 रुपये पर ऊपरी सर्किट पर पहुंच गया। एनएसई डेटा के अनुसार बजाज हाउसिंग फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 1.37 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।

अब 1.37 लाख करोड़ रुपये के प्राइस पर, बजाज हाउसिंग के शेयरों में अब 6x का प्राइस-टू-बुक (P/B) मल्टीपल है, जिसके बारे में एनालिस्ट का कहना है कि इससे हाई अपसाइड कैपेसिटी की बहुत कम गुंजाइश है और इसलिए IPO में हाई वैल्युएशन पर स्टॉक का पीछा करने से बचना चाहिए।

End Of Feed