Bajaj Housing IPO GMP: लिस्टिंग पर पैसा डबल कर सकती है बजाज हाउसिंग, शानदार IPO के बाद GMP ने भरी उड़ान

Bajaj Housing Finance IPO Listing: बजाज हाउसिंग के 6,560 करोड़ रु के IPO में निवेशकों ने भारी दिलचस्पी दिखाई, जिसे 67.43 गुना तक सब्सक्राइब किया गया। इस हाई डिमांड ने IPO के GMP को 79 रु (आईपीओ वॉच के अनुसार) प्रति शेयर तक पहुँचा दिया है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • 16 सितंबर को होगी बजाज हाउसिंग की लिस्टिंग
  • पैसा हो सकता है डबल
  • 79 रु पहुंचा GMP
Bajaj Housing Finance IPO Listing: बजाज हाउसिंग फाइनेंस की स्टॉक एक्सचेंजों पर मजबूत लिस्टिंग हो सकती है। इसका शेयर सोमवार, 16 सितंबर को सुबह 10 बजे बीएसई और एनएसई दोनों पर लिस्ट होगा। कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से 113% के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) पर ट्रेड कर रहे हैं, जो निवेशकों के लिए लिस्टिंग पर मेगा प्रॉफिट का संकेत है। यदि मौजूदा जीएमपी जारी रहा, तो शुरुआती IPO निवेशकों का लिस्टिंग पर ही पैसा दोगुना हो सकता है।
ये भी पढ़ें -

कितना हुआ सब्सक्राइब

कंपनी के 6,560 करोड़ रु के IPO में निवेशकों ने भारी दिलचस्पी दिखाई, जिसे 67.43 गुना तक सब्सक्राइब किया गया। इस हाई डिमांड ने IPO के GMP को 79 रु (आईपीओ वॉच के अनुसार) प्रति शेयर तक पहुँचा दिया है, जो लिस्टिंग की तारीख से ठीक पहले शानदार प्रीमियम का संकेत है। इसके आईपीओ में शेयरों का फाइनल प्राइस 70 रु तय हुआ है।
End Of Feed