Bajaj Housing Finance IPO: इन दिन खुलेगा बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO, प्राइस बैंड 66-70 रुपये तय

Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने अपने बहुप्रतीक्षित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 66-70 रुपये प्रति शेयर तय किया है। शेयर बिक्री भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियमों का पालन करने के लिए की जा रही है। इसके तहत ऊपरी स्तर की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को सितंबर, 2025 तक शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होना जरूरी है।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO।

Bajaj Housing Finance IPO: बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने अपने बहुप्रतीक्षित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 66-70 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का 6,560 करोड़ रुपये मूल्य का आईपीओ नौ सितंबर को खुलेगा और 11 सितंबर को बंद होगा।

आईपीओ में 3,560 करोड़ रुपये प्रस्तावित

बड़े (एंकर) निवेशक छह सितंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। प्रस्तावित आईपीओ में 3,560 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और मूल कंपनी बजाज फाइनेंस के 3,000 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। शेयर बिक्री भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियमों का पालन करने के लिए की जा रही है। इसके तहत ऊपरी स्तर की गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को सितंबर, 2025 तक शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होना जरूरी है।

नेशनल हाउसिंग बैंक के साथ पंजीकृत आवास वित्त कंपनी है बजाज हाउसिंग फाइनेंस

नये निर्गम से प्राप्त आय का इस्तेमाल कंपनी का पूंजी आधार बढ़ाने के साथ भविष्य की पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। बजाज हाउसिंग फाइनेंस सितंबर, 2015 से नेशनल हाउसिंग बैंक के साथ पंजीकृत आवास वित्त कंपनी है।
End of Article
आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें

Follow Us:
End Of Feed