Bajaj Housing Finance: बजाज हाउसिंग फाइनेंस की Q4 में बंपर कमाई, शेयरों में 4% की दिखी तेजी; अब खरीदें या बेचें, जानिए एक्सपर्ट्स की राय
Bajaj Housing Finance: बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने मार्च तिमाही में ₹587 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो 54% की सालाना बढ़त है। शेयरों में 4% की तेजी, एसेट क्वालिटी बनी मजबूत। जानिए पूरी रिपोर्ट।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस शेयर।
Bajaj Housing Finance Share Price Update: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 4% की तेजी देखी गई, जिससे यह बीएसई पर दिन के उच्चतम स्तर ₹137 पर पहुंच गया। यह उछाल कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद आया, जिसमें कंपनी ने 54% की सालाना बढ़त के साथ ₹587 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया। कंपनी की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 31% बढ़कर ₹823 करोड़ रही, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹629 करोड़ थी। नेट इंटरेस्ट मार्जिन Q3 और Q4 दोनों में 4% रहा, जो पिछले साल के 3.8% से बेहतर है।
एसेट्स अंडर मैनेजमेंट और होम लोन पोर्टफोलियो में इजाफा
कंपनी की कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 26% बढ़कर ₹1.15 लाख करोड़ पहुंच गई। इसमें होम लोन का हिस्सा 56% है। मार्च तिमाही में लोन डिस्बर्सल ₹14,254 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 25% की बढ़त है।
एसेट क्वालिटी और पूंजी स्थिति मजबूत
कंपनी की ग्रॉस NPA रेशियो केवल 0.29% रही, जो बेहतर एसेट क्वालिटी को दर्शाता है। ऑपरेटिंग प्रॉफिट 43% बढ़कर ₹750 करोड़ पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह ₹523 करोड़ था। कंपनी की नेटवर्थ ₹19,932 करोड़ रही और कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 28.24% है, जो नियामकीय आवश्यकता 15% से कहीं अधिक है।
शेयर प्राइस टारगेट और एनालिस्ट की राय
ट्रेंडलाइन के अनुसार, कंपनी के शेयर का औसत लक्ष्य मूल्य ₹113 है, जो वर्तमान कीमत से 15% नीचे है। 8 विश्लेषकों की आम राय इस शेयर पर 'Sell' की है।
हालिया प्रदर्शन
बुधवार को बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर बीएसई पर ₹131.8 पर बंद हुआ, जिसमें 0.5% की बढ़त रही। वहीं, सेंसेक्स में 0.65% की बढ़त दर्ज की गई। पिछले तीन महीनों में कंपनी का शेयर 20% बढ़ा है, जबकि पिछले छह महीनों में इसमें लगभग 4% की गिरावट आई है। फिलहाल कंपनी का बाजार पूंजीकरण ₹1.09 लाख करोड़ है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

ITR Filing: फॉर्म 16 के जरिए भरना है Income Tax Return, तो इन चीजों को जरूर करें चेक, वरना हो जाएगी दिक्कत

Gold-Silver Price Today 03 July 2025: सोने-चांदी की कीमतोंं में बढ़ोतरी, जानें अपने शहर का भाव

अनिल अंबानी को झटका! SBI ने RCom के लोन को बताया फर्जीवाड़ा, जानिए पूरा मामला

HDB Financial Share Price: लिस्टिंग के बाद एचडीबी के शेयरों में तेजी जारी, दूसरे दिन 3.31% की बढ़त

Tata Steel Share Price: टाटा स्टील के शेयरों में तेजी, 6 महीने में दे चुका है 20 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited