Bajaj Housing Share Down: क्या हुआ ऐसा जिससे 6% लुढ़का बजाज हाउसिंग फाइनेंस, बिकवाली की ये है वजह

Bajaj Housing Finance Share Price Down Today: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में बिक्री आज तीन महीने के शेयरहोल्डर लॉक-इन के खत्म होने के बाद हो रही है। अब 12.5 करोड़ शेयर ट्रेड के लिए स्वतंत्र हैं। यह कंपनी के आउटस्टैंडिंग इक्विटी शेयरों का 2 प्रतिशत है।

बजाज हाउसिंग का शेयर गिरा

मुख्य बातें
  • बजाज हाउसिंग का शेयर गिरा
  • 6 फीसदी की आई कमजोरी
  • 1.11 लाख करोड़ रु बची Mcap

Bajaj Housing Finance Share Price Down Today: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में आज सुबह के शुरुआती कारोबार में 6 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर करीब 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला और 6.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 132.55 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। अब करीब 12 बजे BSE पर इसका शेयर 8.50 रु या 6.01 फीसदी की कमजोरी के साथ 132.90 रु पर है। मगर ये गिरावट आई क्यों, आगे जानिए इसका कारण।

ये भी पढ़ें -

Bajaj Housing Finance Share Price Down

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में बिक्री आज तीन महीने के शेयरहोल्डर लॉक-इन के खत्म होने के बाद हो रही है। अब 12.5 करोड़ शेयर ट्रेड के लिए स्वतंत्र हैं। यह कंपनी के आउटस्टैंडिंग इक्विटी शेयरों का 2 प्रतिशत है।

End Of Feed