Bajaj Housing stock price: बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर की धमाकेदार शुरुआत, पहले ही दिन के कारोबार में 136 फीसदी चढ़ा

Bajaj Housing stock price: बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का शेयर 135.7 प्रतिशत बढ़कर 164.99 रुपये पर बंद हुआ, जो इसकी ऊपरी सर्किट सीमा है। एनएसई पर कंपनी का शेयर में 135.71 प्रतिशत की तेजी आई और यह 165 रुपये की ऊपरी सर्किट सीमा पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,30,751.90 करोड़ रुपये रहा।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस।

Bajaj Housing stock price: बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयर ने सोमवार को बाजार में जोरदार शुरुआत की। इस दौरान कंपनी का शेयर 70 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले करीब 136 प्रतिशत के भारी उछाल के साथ बंद हुआ। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर बीएसई और एनएसई पर 150 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य के मुकाबले 114.28 प्रतिशत अधिक है।

Bajaj Housing शेयर 135.7 प्रतिशत बढ़कर 164.99 रुपये पर बंद हुआ

बीएसई पर कंपनी का शेयर 135.7 प्रतिशत बढ़कर 164.99 रुपये पर बंद हुआ, जो इसकी ऊपरी सर्किट सीमा है। एनएसई पर कंपनी का शेयर में 135.71 प्रतिशत की तेजी आई और यह 165 रुपये की ऊपरी सर्किट सीमा पर बंद हुआ। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,30,751.90 करोड़ रुपये रहा।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस को 63.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था

बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के 6,560 करोड़ रुपये के आईपीओ 63.60 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए 66-70 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था। सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान बीएसई पर कंपनी के 608.99 लाख शेयरों और एनएसई पर 6,367.27 लाख शेयरों की खरीद-बिक्री हुई।

End Of Feed