Balasore Train Accident : CAG की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, मैंटेनेंस और फंड में कमी की वजह से हो रहे रेल हादसे

Train Accident In Balasore: CAG ने 2022 की अपनी रिपोर्ट में रेल हादसों पर कई कमियों को उजागर किया था। रिपोर्ट में उन हादसों पर ध्यान दिया गया जो अप्रैल 2017 से मार्च 2021 दौरान सीएजी के सामने आए।

रेल हादसों पर CAG की रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • CAG की रिपोर्ट में बड़े खुलासे
  • रेल हादसों पर बड़ी जानकारी सामने
  • फंड की कमी है बड़ी वजह

Train Accident In Balasore: भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) ने 2022 की अपनी रिपोर्ट (Derailments in Indian Railways) में रेल हादसों (Train Accident) पर कई कमियों को उजागर किया था। रिपोर्ट में कई सिफारिशें भी की गई थीं, जिनमें एक्सीडेंट इनक्वारी करने और इसे अंतिम रूप देने के लिए तय समय-सीमा का कड़ाई से पालन करना शामिल था।

संबंधित खबरें

रिपोर्ट में उन हादसों पर ध्यान दिया गया जो अप्रैल 2017 से मार्च 2021 दौरान सीएजी के सामने आए। इसके अलावा अप्रैल 2017 से पहले के भी कई उन मामलों पर ध्यान दिया गया, जिन्हें पिछली ऑडिट रिपोर्ट में शामिल नहीं किया जा सका था। साथ ही वे कारण भी बताए गए, जिनके चलते रेल के पटरी से उतरने के हादसे हुए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed