Bandhan Bank Share: 44% रिटर्न दे सकता है बंधन बैंक का शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने BUY रेटिंग के साथ दिया इतना टार्गेट

Bandhan Bank Share Target Price: ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने बंधन बैंक लिमिटेड के शेयरों में 260 रुपये के टार्गेट प्राइस निवेश की सलाह दी है। जबकि बीते कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन गुरुवार को बंधन बैंक लिमिटेड का शेयर बीएसई पर 180.10 रु पर बंद हुआ था।

बंधन बैंक के शेयर के लिए BUY रेटिंग

मुख्य बातें
  • बंधन बैंक के शेयर में कमाई का मौका
  • 44 फीसदी रिटर्न दे सकता है बंधन बैंक
  • 260 रु का है टार्गेट

Bandhan Bank Share Target Price: ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने बंधन बैंक लिमिटेड के शेयरों में 260 रुपये के टार्गेट प्राइस निवेश की सलाह दी है। जबकि बीते कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन गुरुवार को बंधन बैंक लिमिटेड का शेयर बीएसई पर 180.10 रु पर बंद हुआ था। इस हिसाब से अगर ये मौजूदा स्तर से 260 रु के टार्गेट प्राइस पर पहुंचता है तो निवेशकों को 44 फीसदी से अधिक रिटर्न मिल सकता है। बंधन बैंक की मार्केट कैपिटल 29,013.57 करोड़ रु है। आगे जानिए कैसा रहा है बंधन बैंक के शेयर का परफॉर्मेंस।

ये भी पढ़ें -

कराया है भारी नुकसान

  • 28 मार्च 2018 को लिस्टिंग के बाद से अब तक बंधन बैंक के शेयर ने 61.54 फीसदी नुकसान कराया है
  • इसका बीते 5 सालों का निगेटिव रिटर्न 67.08 फीसदी रहा है
  • एक साल में ये शेयर करीब 8 फीसदी गिरा है
  • 6 महीनों में इसने 29.08 फीसदी घाटा कराया है
  • 2024 में अब तक ये शेयर 26.22 फीसदी नीचे फिसला है
  • बीते एक महीने में बैंक का शेयर 7.92 फीसदी गिरा है
  • बीते हफ्ते इसके शेयर में 0.25 फीसदी की गिरावट आई
End Of Feed